इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम हैं ये अदभुत रिकॉर्ड्स
वर्तमान समय के सबसे खतरनाक भारतीय ओपनर रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल, 1987 को नागपुर में हुआ था और गुरुवार को वह अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2007 से भारतीय टीम के साथ बने रहने वाले रोहित ने 2013 में पहली बार ओपनिंग की थी और उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में तमाम रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। एक नजर डालते हैं रोहित के ऐसे ही कुछ अदभुत रिकॉर्ड्स पर।
वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं रोहित
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। वह वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (264) बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। 2013 में रोहित ने अपना पहला वनडे दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था जिसमें उन्होंने 209 रनों की पारी खेली थी। 2017 में एक बार फिर उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन बनाए।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं रोहित
रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल में चार शतक लगाए हैं और वह इस फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। 108 टी-20 में 2,773 रन बना चुके रोहित टी-20 में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने और दूसरे सबसे ज़्यादा (21) अर्धतशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। टी-20 में विराट कोहली ने केवल 82 मैचों में ही सबसे ज़्यादा 2,794 रन बनाए और 24 अर्धशतक लगाए हैं। इस फॉर्मेट में रोहित सबसे ज़्यादा 127 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
भारत के लिए चौथे सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले ओपनर हैं रोहित
रोहित ने भारत के लिए ओपनर के तौर पर 138 पारियों में 7,148 रन बनाए हैं और चौथे सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय ओपनर हैं। वीरेन्द्र सहवाग ने 212 पारियों में 7,518 रन बनाए हैं और रोहित उनका रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब हैं। ओपनर के तौर पर रोहित ने 75 टी-20 पारियों में चार शतक और 16 अर्धशतकों के साथ 2,313 रन बनाए हैं जो किसी ओपनर के लिए रिकॉर्ड है।
तीन टेस्ट की सीरीज में 500+ रन बनाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर हैं रोहित
वीरेन्द्र सहवाग ने 2004-05 में पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट में 544 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल घरेलू सीरीज़ में 529 रन बनाए थे और तीन टेस्ट की सीरीज में 500+ रन बनाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बने।
शतकों के मामले में रोहित के नाम हैं ये रिकॉर्ड
रोहित ने 2019 में सबसे ज़्यादा सात शतक लगाए थे और वह एक कैलेंडर ईयर में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्य़ादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (9) के नाम है। वनडे में 29 शतक लगा चुके रोहित चौथे सबसे ज़्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने 29 में से 27 शतक ओपनर के तौर पर लगाए हैं।
ऐसा रहा है रोहित का इंटरनेशनल करियर
2007 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रोहित 224 वनडे में 49.27 की औसत के साथ 9,115 रन बना चुके हैं जिसमें 29 शतक, तीन दोहरे शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित ने 32 टेस्ट में छह शतक, एक दोहरा शतक और 10 अर्धशतकों की मदद से 46.54 की औसत के साथ 2,141 रन बनाए हैं। उन्होंने 108 टी-20 में 32.24 की औसत के साथ 2,773 रन बनाए हैं।