कोरोना वायरस ने ली पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी की जान
कोरोना वायरस का आतंक पूरे विश्व में फैला है और इससे पूरी दुनिया में अब तक एक लाख से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है। पाकिस्तान में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इससे वहां भी लोगों की जान जा रही है। अब खबर आई है कि पूर्व पाकिस्तानी फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर जफर सरफराज की पेशावर में कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। वह मौत से पहले ICU के वेंटिलेटर पर थे।
कई दिनों से भर्ती थे सरफराज
सरफराज को पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और कोरोना की जांच की गई थी। सात अप्रैल को ही उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और यह पाकिस्तान में किसी प्रोफेशनल क्रिकेटर का इस वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला था। बीते तीन दिनों से उन्हें हॉस्पिटल के इंसेंटिव केयर यूनिट (ICU) में वेंटिलेटर के सहारे रखा गया था, लेकिन 13 अप्रैल को उनकी मौत हो गई।
1988 में किया था सरफराज ने डेब्यू
50 वर्षीय पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 1988 में अपना डेब्यू किया था। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने पेशावर के लिए 15 फर्स्ट-क्लास मैचों में 616 रन बनाए हैं। 1994 में संन्यास लेने से पहले उन्होंने छह वनडे मैचों में भी 96 रन बनाए हैं। सरफराज लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते थे। संन्यास लेने के बाद उन्होंने पेशावर की अंडर-19 और सीनियर दोनों टीमों को कोचिंग भी दी थी।
सरफराज के भाई भी क्रिकेटर थे
घरेलू क्रिकेट का स्थापित नाम रहने वाले जफर के भाई अख्तर सरफराज ने पाकिस्तान के लिए चार वनडे मैच खेले हैं। अख्तर ने पाकिस्तान के लिए चार वनडे में 66 रन बनाए हैं और फिर दोबारा नेशनल टीम में नहीं आ सके। हालांकि, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अपना प्रदर्शन जारी रखा और लगभग 13 साल के लंबे करियर में उन्होंने 100 से ज़्यादा फर्स्ट-क्लास मैच खेले। 10 महीने पहले ही उनकी मौत हुई थी।
कोरोना से ही हुई थी पाकिस्तान के महान स्क्वैश खिलाड़ी की मौत
पिछले महीने ही पाकिस्तान के पूर्व महान स्क्वैश खिलाड़ी आज़म खान की भी कोरोना वायरस से मौत हो गई थी। लगातार चार बार ब्रिटिश ओपन टाइटल जीतने वाले 95 वर्षीय आजम ने लंदन में अपनी अंतिम सांस ली थी।
पाकिस्तान और विश्व में यह है कोरोना की स्थिति
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 5,700 से ज़्यादा हो चुके हैं और 96 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। कुल मामलों में से लगभग 750 मामले केवल पेशावर में सामने आए हैं। पूरे विश्व की बात करें तो कोरोना वायरस के मामले 19 लाख से ज़्यादा हो चुके हैं और मौत का आंकड़ा एक लाख 20 हजार के करीब पहुंच चुका है। अब तक दुनिया में लगभग साढ़े चार लाख लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं।