कोहली दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज और जडेजा दुनिया के बेस्ट फील्डर- डीन जोंस
भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और लगातार उनकी प्रशंसा होती रहती है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और पाकिस्तान सुपर लीग में कोच की भूमिका निभा रहे डीन जोंस ने भी अब कोहली की प्रशंसा की है। जोंस ने ट्विटर पर सवालों का जवाब देते हुए कोहली को तीनो फॉर्मेट में दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज बताया। इसके अलावा उन्होंने रविंद्र जडेजा को दुनिया का बेस्ट फील्डर भी बताया है।
तीनो फॉर्मेट में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं कोहली- जोंस
जोंस ने दुनिया के लगभग हर क्रिकेट एनालिस्ट की तरह कोहली के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देने में देर नहीं लगाई और उन्हें क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज बताया।
जडेजा और स्टोक्स हैं वर्तमान समय के बेस्ट फील्डर्स- जोंस
जोंस ने इस पीढ़ी के बेस्ट फील्डर के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में दो फील्डर्स का नाम बताया। उन्होंने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और भारत के रविंद्र जडेजा को वर्तमान समय का बेस्ट फील्डर बताया। स्टोक्स ने विश्व कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पीछे जाते हुए एक अदभुत कैच लपका था। जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान स्टोक्स की तरह ही एक शानदार कैच पकड़ा था।
कोहली और स्मिथ दोनों बेहतरीन बल्लेबाज- जोंस
जोंस ने कोहली और स्मिथ दोनों को अच्छा बल्लेबाज बताया, लेकिन दोनों को विश्व कप फाइनल में खुद को साबित करने की बात भी कही। विश्व कप फाइनल की में कोहली ने 2011 में 35 और स्मिथ ने 2015 में नाबाद 56 रन बनाए थे। हालांकि, विश्व कप सेमीफाइनल में कोहली 2011 में नौ, 2015 में एक और 2019 में एक रन ही बना सके थे। स्मिथ ने 2015 में 105 और 2019 में 85 रन की पारी खेली थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 115 कैच ले चुके हैं जडेजा
जडेजा ने अब तक खेले 165 वनडे मैचों में 58 कैच लपके हैं। उन्होंने 49 टेस्ट में 36 कैच लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 49 मैचों में 21 विकेट लपके हैं।
ऐसा रहा है कोहली और स्मिथ का प्रदर्शन
विराट कोहली 248 वनडे मैचों में 11,867, 86 टेस्ट में 7,240 और 81 टी-20 में 2,794 रन बना चुके हैं। वह वनडे में दूसरे सबसे ज़्यादा 43 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। स्मिथ ने 73 टेस्ट में 7,227, 125 वनडे में 4,162 और 39 टी-20 में 681 रन बनाए हैं। वह सबसे तेज 7,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।