उम्र को लेकर विवाद मामले में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट बोर्ड को लगाई लताड़
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PCB) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप झेला है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर युवा गेंदबाज नसीम शाह की उम्र को लेकर काफी विवाद हुआ था। कई पत्रकारों और तमाम लोगों का कहना था कि शाह की उम्र 16 साल नहीं है और PCB एज फ्रॉड कर रही है। इस मसले पर अब पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने भी PCB को लताड़ा है।
खुद को मजाक मत बनाइए- लतीफ
लतीफ ने ट्विटर पर लिखा, "पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अंडर-19 में खेलने जा रहे हैं। अंडर-19 के खिलाड़ी अंडर-16 में और अंडर-16 के खिलाड़ी अंडर-13 में खेल रहे हैं। अंडर-13 वाले तो अपनी मां की गोद में ही होंगे।" इसके अलावा उन्होंने PCB से कहा कि भगवान के लिए आप इस एज फ्रॉड को समाप्त कीजिए और खुद को मजाक बनने से बचा लीजिए।
मोहसिन खान ने भी नसीम के सिलेक्शन पर उठाए थे सवाल
पाकिस्तान के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और मुख्य चयनकर्ता रह चुके मोहसिन खान ने भी तेज गेंदबाज नसीम शाह के अंडर-19 टीम में चुने जाने पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा, "इससे पता चलता है कि हम जूनियर लेवल पर खिलाड़ी पैदा नहीं कर पा रहे हैं। एक टेस्ट खिलाड़ी जूनियर विश्व कप में खेलेगा तो इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का क्या इंप्रेशन रह जाएगा"
ऑस्ट्रेलिया में नसीम ने किया डेब्यू, इसके बाद शुरु हुआ उम्र विवाद
16 वर्षीय नसीम शाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद उनके उम्र को लेकर विवाद शुरु हुआ था और तमाम लोगों ने उनके असली उम्र को लेकर संदेह पैदा किया। दरअसल नसीम की उम्र को लेकर यह विवाद पाकिस्तानी पत्रकारों के पुराने ट्वीट्स की वजह से हुआ जिन्होंने एक साल पहले ही उन्हें 17 साल का बताया था।
हड्डी के टेस्ट से गुजर चुके शाह 16 साल के ही हैं- सुलेमान कादिर
शाह के उम्र को लेकर चल रहे विवाद के बीच उनके बचपन के कोच सुलेमान कादिर ने उनके 16 साल के ही होने का दावा किया है। कादिर ने कहा था, "नसीम मेरी अकादमी में चार साल पहले आए थे और तब उनकी उम्र 12 साल थी। वह पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड द्वारा किए जाने वाले हड्डी के टेस्ट से भी गुजर चुके हैं और इससे पता चलता है कि वह 16 साल के ही हैं।"
अफरीदी ने खुद स्वीकार की उम्र छिपाने की बात
PCB ने विश्व को बताया था कि शाहिद अफरीदी ने अपना डेब्यू 16 साल की उम्र में किया था। हालांकि, अफरीदी ने इसी साल खुलासा किया है कि वह डेब्यू करने के समय 16 साल के नहीं थे। अफरीदी ने कहा था, "मेरा जन्म 1980 की बजाय 1975 में हुआ था। पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने के समय मैं 19 या फिर 21 साल की उम्र का था।"