लिवरपूल के पूर्व कोच और खिलाड़ी रह चुके केनी डालग्लिश हुए कोरोना वायरस संक्रमित
कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे विश्व में फैल चुका है और फुटबॉल जगत पर भी प्रभाव पड़ा है। फुटबॉल के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि वे सभी एकदम स्वस्थ है। ताजा मामला इंग्लैंड से आया है और यह लिवरपूल क्लब से जुड़ा हुआ है। दरअसल, क्लब के पूर्व मैनेजर 69 वर्षीय केनी डालग्लिश कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इस प्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए केनी
केनी को 08 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें इंफेक्शन की वजह से एंटीबॉयोटिक्स दिए जा रहे थे। उनके शरीर में कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहा था, लेकिन बाद में डॉक्टर्स ने सावधानी के तौर पर उनका कोरोना टेस्ट कराया। अब उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है और उन्हें उनके परिवार सहित आइसोलेट कर दिया गया है। फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक है।
लिवरपूल के लिए खिलाड़ी और मैनेजर रह चुके हैं केनी
सेल्टिक के साथ करियर शुरु करने वाले केनी ने लिवरपूल के लिए 350 से ज़्यादा मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने छह इंग्लिश लीग टाइटल और तीन यूरोपियन कप टाइटल जीता था। 1985 में वह लिवरपूल को मैनेज करना शुरु कर चुके थे और फिर मैनेजर के रूप में भी तीन लीग टाइटल जीते। उन्होंने 1994-95 में ब्लैकबर्न रोवर्स को अप्रत्याशित तौर पर मैनेजर के रूप में प्रीमियर लीग खिताब जिताया था।
अब तक इन फुटबॉलर्स को हो चुका है कोरोना संक्रमण
कोरोना से संक्रमित होने वाले सबसे पहले फुटबॉलर युवेंटस के डिफेंडर डेनिले रुगानी थे। इसके बाद उनके साथी ब्लेज मतुईदी को भी पॉजिटिव पाया था। सेरी-ए और ला-लीगा से कई फुटबॉलर्स को पॉजिटिव पाया गया तो वहीं आर्सनल के मैनेजर मिकेल अर्तेता भी इसकी चपेट में आ गए। युवेंटस और अर्जेंटीना स्टार पाउलो डिबाला को भी बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अच्छी बात यह है कि ये सभी एकदम स्वस्थ हैं।
इंग्लैंड और अन्य देशों में कैसा है कोरोना का प्रभाव
इंग्लैंड में अब तक कोरोना के लगभग 74,000 मामले सामने आ चुके हैं और लगभग 9,000 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। फुटबॉल के अन्य गढ़ों की बात करें तो इटली में 1,47,000 मामले सामने आए हैं और 18,849 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में 1,58,273 मामलों में 16,081 तो वहीं जर्मनी में 1,22,171 मामलों में 2,736 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 1,24,869 मामलों में 13,197 लोगों की जान जा चुकी है।