ज़्लाटन इब्राहिमोविच द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर एक नजर
क्या है खबर?
ज़्लाटन इब्राहिमोविच फुटबॉल के बेहतरीन स्ट्राइकर्स में से एक हैं।
छह फीट पांच इंच लंबे स्वीडिश खिलाड़ी इब्राहिमोविच अपने देश में जन्में सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं।
38 वर्षीय ज़्लाटन अपने करियर के अंतिम समय में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और साबित कर रहे हैं कि उनके लिए उम्र महज एक नंबर है।
एक नजर डालते हैं ज़्लाटन द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर।
स्वीडन
स्वीडन के लिए सबसे ज़्यादा गोल दागने वाला खिलाड़ी
स्वीडन के सबसे महान खिलाड़ी की बात करें तो ज़्लाटन निश्चित रूप से वह खिलाड़ी हैं।
अपने देश के लिए सबसे ज़्यादा गोल दागकर ज़्लाटन ने इस बात का प्रमाण भी दिया है।
लगभग 15 साल के इंटरनेशनल करियर में ज़्लाटान ने 116 मैच खेले और 62 गोल दागे।
ज़्लाटन का रिकॉर्ड लंबे समय तक रहने वाला है क्योंकि वर्तमान समय का कोई खिलाड़ी फिलहाल टॉप-10 में भी नहीं है।
चैंपियन्स लीग
सात क्लबों के लिए चैंपियन्स लीग खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी
इब्राहिमोविच ने कभी भी खुद को एक क्लब से बांधकर नहीं रखा और वह हमेशा नए चैलेंज के लिए नए क्लब्स में जाते रहे।
इसी कारण उन्होंने सात अलग-अलग क्लबों के लिए चैंपियन्स लीग खेलने का रिकॉर्ड बना डाला।
ज़्लाटन ने अयैक्स, युवेंटस, इंटर मिलान, बार्सिलोना एसी मिलान, पेरिस सेंट जर्मन और मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए चैंपियन्स लीग खेला है।
इसके अलावा वह छह क्लबों के लिए चैंपियन्स लीग में गोल दागने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
जानकारी
तीन सीजनों में लिगे-1 के टॉप स्कोरर रहने वाले इकलौते PSG प्लेयर
PSG में इब्राहिमोविच का समय काफी शानदार था। लिगे-1 के तीन सीजनों में वह टॉप स्कोरर रहे। ज्लाटन ने 2012-13, 2013-14 और 2015-16 में लिगे-1 में सबसे ज़्यादा गोल दागे।
प्रीमियर लीग
प्रीमियर लीग में बनाए हैं कुछ स्पेशल रिकॉर्ड्स
मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हुए इब्राहिमोविच ने शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने वहां कई शानदार रिकॉर्ड्स बनाए थे।
हालांकि, उनका सबसे स्पेशल रिकॉर्ड प्रीमियर लीग का 25 हजारवां गोल दागना था।
इसके अलावा 35 साल 125 दिन की उम्र में 15 गोल लगाकर वह प्रीमियर लीग के एक सीजन में 15 गोल दागने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे।
डेब्यू गोल
डेब्यू पर गोल दागने वाले किंग
ज़्लाटन ने अपना डेब्यू करने के सिलसिले में भी एक स्पेशल रिकॉर्ड बनाया है।
फिलहाल के समय तक वह इकलौते खिलाड़ी हैं जिसने प्रीमियर लीग, सेरी-ए, ला-लीगा, लिगे-1 और चैंपियन्स लीग डेब्यू पर गोल दागा है।
उनका इस रिकॉर्ड की लंबे समय तक टूटने की संभावना नहीं है।
इसके अलावा उनके नाम बार्सिलोना के लिए ओपनिंग पांच मैचों में गोल दागने का रिकॉर्ड भी है।