चैंपियन्स लीग: पेरिस ने लिवरपूल को हराया, जानें मैचडे 5 पर बने और तोड़े गए रिकॉर्ड्स
चैंपियन्स लीग के पांचवे मैचडे पर खेले गए मुकाबलों में बार्सिलोना ने PSV को 2-1 से तो वहीं टॉटेन्हम ने इंटर मिलान को 1-0 से हरा दिया। लिवरपूल और पेरिस सेंट जर्मन के बीच हुए बड़े मुकाबले में पेरिस ने 2-1 से बाजी मार ली। नापोली ने रेड स्टार बेलग्रेड को 3-1 से धो दिया तो वहीं बोरुशिया डॉर्टमंड ने क्लब ब्रुग्गे के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ खेला। आइये जानते हैं मैचडे 5 पर बने और तोड़े गए कुछ रिकॉर्ड्स।
पेरिस सेंट जर्मन से हारा लिवरपूल
लिवरपूल ने चैंपियन्स लीग इतिहास में पहली बार अपने तीनों अवे ग्रुप स्टेज मैच गंवाए हैं। बीती रात पेरिस सेंट जर्मन ने लिवरपूल को 2-1 से हराया है। पिछले सीजन की शुरूआत से लेकर अब तक लिवरपूल ने चैंपियन्स लीग में सबसे ज्यादा 48 गोल दागे हैं। मजेदार बात यह है कि लिवरपूल के लिए इन 48 गोल में से 73 प्रतिशत गोल मोहम्मद सालाह, सादियो माने और रॉबर्टो फिर्मिनो की तिकड़ी ने दागे हैं।
टॉटेन्हम ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत
दिसंबर 2017 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि टॉटेन्हम ने चैंपियन्स लीग में लगातार दो मैच जीते हैं। बीती रात क्रिस्चियन एरिक्सन ने टॉटेन्हम के लिए सब्सीट्यूट के तौर पर आने के बाद गोल दागा। चैंपियन्स लीग में नवंबर 2010 के बाद यह पहला मौका है, जब टॉटेन्हम के लिए किसी सब्सीट्यूट खिलाड़ी ने गोल दागा है। टॉटेन्हम ने वेंबली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इटली की क्लब इंटर मिलान को 1-0 से हरा दिया।
नेमार ने बनाया एक और रिकॉर्ड
पेरिस सेंट जर्मन के लिए खेलने वाले ब्राज़ील के स्टार खिलाड़ी नेमार ने बीती रात लिवरपूल के खिलाफ एक गोल दागा। गोल दागने के साथ ही नेमार ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। चैंपियन्स लीग में नेमार के 31 गोल हो चुके हैं और वो इस कम्पटीशन में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले ब्राज़ीली खिलाड़ी बन चुके हैं। नेमार से पहले यह रिकॉर्ड ब्राज़ील के पूर्व स्टार खिलाड़ी काका के नाम था, जिन्होंने 30 गोल दागे थे।