
ब्राज़ील ने सेनेगल से खेला ड्रॉ, नेमार ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
क्या है खबर?
सिंगापुर में खेला गया ब्राज़ील और सेनगल के बीच का दोस्ताना मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
कोपा अमेरिका चैंपियन्स ब्राज़ील के लिए मैच का इकलौता गोल रॉबर्टो फिर्मिनो ने दागा तो वहीं सेनेगल ने पेनल्टी किक पर स्कोर बराबर कर लिया।
भले ही मैच ड्रॉ रहा हो, लेकिन स्टार फॉरवर्ड नेमार ब्राज़ील के लिए सबसे कम उम्र में 100 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
रिकॉर्ड
100 मुकाबले खेलने वाले सबसे युवा ब्राज़ीली बने नेमार
नेमार ने सेनेगल के खिलाफ भले ही कोई गोल नहीं दागा, लेकिन वह ब्राज़ील के लिए 100 मुकाबले खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
27 वर्षीय नेमार ने 2010 में ही ब्राज़ील के लिए अपना सीनियर टीम डेब्यू कर लिया था।
नेमार ब्राज़ील के लिए अंडर-17, अंडर-20 और अंडर-23 में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। 100 मुकाबले खेलने वाले नेमार सातवें ब्राज़ीली खिलाड़ी बने हैं।
गोल
ब्राज़ील के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं नेमार
नेमार ने ब्राज़ील के लिए अब तक 61 गोल दागे हैं और वह अपने देश के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं।
इसके अलावा नेमार ने ब्राज़ील के लिए 41 असिस्ट भी किए हैं।
रोनाल्डो नजारियो ने ब्राज़ील के लिए 98 मुकाबलों में 62 गोल दागे थे और नेमार को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए केवल दो गोल्स की आवश्यकता है।
ब्राज़ील के लिए सबसे ज़्यादा 77 गोल पेले ने 92 मुकाबलों में दागे हैं।
काफू
ब्राज़ील के लिए काफू ने खेले हैं सबसे ज़्यादा मुकाबले
ब्राज़ील के लिए सबसे ज़्यादा 142 मुकाबले दिग्गज डिफेंडर काफू ने खेले हैं। काफू 1994 और 2002 में विश्व कप का खिताब भी जीते थे।
इसके अलावा उन्होंने दो बार कोपा अमेरिका का खिताब भी जीता था।
2002 फीफा विश्व कप जीतने वाले रॉबर्टो कार्लोस 127 मुकाबले खेलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
दानी आल्वेस (117), लूसियो (105), क्लाउडियो टफारेल (101) और रॉबिनियो (100) ब्राज़ील के लिए 100 या उससे ज़्यादा मुकाबले खेलने वाले अन्य खिलाड़ी हैं।
खिताब
सीनियर टीम के साथ खिताब की खोज में हैं नेमार
2016 समर ओलंपिक में गोल्ड मेडल और 2013 में फीफा कन्फेडरेशन कप जीत चुके नेमार सीनियर टीम के साथ बड़े खिताब की खोज में हैं।
2014 और 2018 फीफा विश्व कप में उनकी टीम को निराशा हाथ लगी थी।
इस बार ब्राज़ील ने कोपा अमेरिका खिताब जीता तो, लेकिन टूर्नामेंट से ठीक पहले चोटिल होने के कारण नेमार को टीम से बाहर होना पड़ा था।