माने को है भरोसा, क्लौप्प के अंडर ट्रॉफियां जीतेगी लिवरपूल
क्या है खबर?
लिवरपूल के स्टार फ़ॉरवर्ड सादियो माने ने क्लब के साथ लंबा अनुबंध साइन कर लिया है। माने 2016 में साउथहैम्पटन से £34 मिलियन में आए थे।
माने का कहना है कि उनकी टीम जर्मन कोच यर्गन क्लौप्प के अंडर पहली ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार है।
पूर्व साउथ हैम्पटन फ़ॉरवर्ड माने ने इस सीजन 6 गोल दाग दिए हैं, और उनकी टीम प्रीमियर लीग में पिछले साल की चैंपियन मैनचेस्टर सिटी से 2 अंक पीछे दूसरे स्थान पर है।
चैंपियन्स लीग
यूरोप के दोनों बड़े खिताबी फाइनल हार चुके हैं क्लौप्प
इस बात में कोई शक नहीं है कि यर्गन क्लौप्प मास्टरमाइंड हैं, लेकिन लिवरपूल को अब तक कोई खिताब नहीं दिला सके हैं।
2017-18 सीजन में क्लौप्प की टीम चैंपियन्स लीग के फाइनल में पहुंची थी।
फाइनल में रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को 3-1 से हरा दिया।
2015-16 में लिवरपूल ने यूरोपा लीग के फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उन्हें सेविया ने 3-1 से हराया था।
क्लौप्प इस बार ट्रॉफी जीतना ही चाहते हैं।
क्लौप्प
माने की खूब तारीफ कर रहे हैं क्लौप्प
क्लौप्प ने माने की तारीफ करते हुए कहा था, "माने एक अदभुत खिलाड़ी है। जब से वह आए है उसने टीम की बड़ी मदद की है। मेरे लिए वह स्ट्राइकर, मिडफील्डर सारे पोजीशन पर खेल सकते हैं।"
क्लौप्प ने आगे कहा, "माने जब लिवरपूल आए थे तो उन्हें नहीं पता था कि वह वर्ल्ड-क्लास प्लेयर हैं, लेकिन अब वह अपने बारे में जानने लगे हैं।"
जर्मन बॉस माने की स्पीड और टेक्निक से बेहद खुश हैं।
माने
ट्रॉफी जीतने के लिए हमारे पास सबकुछ है- माने
लिवरपूल स्टार माने ने क्लब की वेबसाइट से कहा- "निश्चित रूप से मैं आश्वस्त हूं। हमारे पास बढ़िया खिलाड़ी हैं। क्लब अच्छे खिलाड़ी ला भी रहा है। हमारे पास एक मजबूत टीम है। हालांकि हमें बात करने के बजाय काम करना होगा।"
माने ने आगे कहा- "हमने सीजन की शुरूआत शानदार तरीके से की है और हम लगातार अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं। खिताब के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, लेकिन हम जीतेंगे जरूर।"
क्लब करियर
माने के क्लब करियर पर एक नजर
2011 में लिगे-2 की टीम मेट्ज से अपना प्रोफेशनल करियर शुरू करने वाले माने ने अपने क्लब करियर में अब तक 272 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 112 गोल दागे हैं।
2014 में माने प्रीमियर लीग की टीम साउथहैम्पटन में आए जहां उन्होंने 2 सीजन में 75 मैच खेले और 25 गोल दागे।
2016 में लिवरपूल ने माने को साइन किया और अब तक उन्होंने लिवरपूल के लिए 87 मैचों में 40 गोल दागे हैं।