Page Loader
टी-20 क्रिकेट में 5,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले ये खिलाड़ी नहीं खेल सके हैं IPL

टी-20 क्रिकेट में 5,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले ये खिलाड़ी नहीं खेल सके हैं IPL

लेखन Neeraj Pandey
Apr 11, 2020
08:00 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग है और यह अपने फैंस को क्रिकेट का सबसे बेहतरीन डोज देने की कोशिश करती है। IPL में हर साल तमाम विदेशी खिलाड़ी खेलने आते हैं और उनमें से कुछ सफल होते हैं तो वहीं कुछ असफल भी होते हैं। हालांकि, तगड़ी प्रतियोगिता के कारण कई खिलाड़ियों को इसमें खेलने का मौका ही नहीं मिल सका है। एक नजर पांच धाकड़ टी-20 बल्लेबाजों पर जो IPL नहीं खेले हैं।

#1

बांग्लादेशी सुपरस्टार को नहीं मिला IPL खेलने का मौका

बांग्लादेश के लिए सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले आक्रामक बल्लेबाज तमीम इकबाल को 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया ने खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 206 टी-20 मुकाबलों में 5,766 रन बना चुके तमीम को दोबारा IPL में किसी टीम ने खरीदा भी नहीं है। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में तीन शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। वह पाकिस्तान सुपर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं।

#2

इंग्लिश स्टार को अब तक नहीं मिला है IPL खरीदार

इंग्लैंड के 29 वर्षीय आक्रामक बल्लेबाज जेम्स विंस की आक्रामकता के बारे में सबको पता है, लेकिन उन्हें IPL में कोई खरीदार नहीं मिलना आश्चर्य की बात है। विंस ने 219 टी-20 मैचों में 5,740 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं और 134 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं और एक स्थापित बल्लेबाज हैं।

#3

लगातार करते हैं धमाल, लेकिन IPL में नहीं गली दाल

29 वर्षीय आयरलैंड के विस्फोटक ओपनर पॉल स्टर्लिंग लगातार अपनी बल्लेबाजी से खबरों में बने रहते हैं। 2008 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे स्टर्लिंग को अब तक IPL में किसी ने नहीं खरीदा है। स्टर्लिंग अब तक 217 टी-20 मैचों में 5,473 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 140 से ज़्यादा का है। उन्होंने इस दौरान एक शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने टी-20 में 69 विकेट भी लिए हैं।

#4

धुंआधार बल्लेबाज को नहीं मिला है IPL खेलने का मौका

इंग्लैंड के लिए पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ धुंआधार शतक लगाने वाले डेविड मलान काफी पुराने खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें भी अब तक IPL खेलने का मौका नहीं मिला है। मलान ने अब तक 200 टी-20 मैचों में 5,430 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 130 के करीब रहा है। उन्होंने टी-20 में पांच शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल भी मलान को कोई खरीदार नहीं मिला।

#5

खेले हैं 220 टी-20, लेकिन नहीं खींच सके किसी का ध्यान

इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रिकी वेसेल्स ने 220 टी-20 मैचों में 5,305 रन बनाए हैं। 136 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने वाले वेसेल्स ने टी-20 में एक शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 में इतना अनुभव होने के अलावा उन्होंने 200 से ज़्यादा फर्स्ट-क्लास मैच भी खेले हैं। हालांकि, उनका प्रदर्शन किसी का ध्यान नहीं खींच सका और 34 साल के होने के बावजूद वह इंग्लैंड के लिए या फिर IPL में नहीं खेल सके हैं।