टी-20 विश्व कप का 'राउंड-1' क्या है और इसमें कौनसी टीमें खेलेंगी?
टी-20 विश्व कप की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। 17 अक्टूबर से टूर्नामेंट का पहला राउंड शुरु हो रहा हैं और इसमें से चार टीमों को सुपर-12 में जगह मिलने वाली है। राउंड-1 में आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। 17 अक्टूबर से इस राउंड की शुरुआत होनी है जबकि सुपर-12 की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी। आइए जानते हैं क्या है राउंड-1 और इसमें कौनसी टीमें हिस्सा लेंगी।
सुपर-12 के दोनों ग्रुपों में इस तरह जाएंगी दो-दो टीमें
ग्रुप-A में पहले और ग्रुप-B में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम सुपर-12 के ग्रुप-1 में शामिल होंगी। वहीं ग्रुप-A में दूसरे और ग्रुप-B में पहले नंबर पर रहने वाली टीम सुपर-12 के ग्रुप-2 में शामिल होंगी।
राउंड-1 के सभी मैचों का कार्यक्रम
17 अक्टूबर: ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी, बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड। 18 अक्टूबर: आयरलैंड बनाम नीदरलैंड, श्रीलंका बनाम नामीबिया। 19 अक्टूबर: स्कॉटलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, ओमान बनाम बांग्लादेश। 20 अक्टूबर: नामीबिया बनाम नीदरलैंड, श्रीलंका बनाम आयरलैंड। 21 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम पापुआ न्यू गिनी, ओमान बनाम स्कॉटलैंड। 22 अक्टूबर: नामीबिया बनाम आयरलैंड, श्रीलंका बनाम नीदरलैंड।
नौवीं रैंकिंग पर है श्रीलंका
श्रीलंका के लिए राउंड-1 में सबसे कड़ा मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ होगा। श्रीलंका 2014 में टी-20 विश्व कप विजेता रही थी। 2009 और 2012 में टीम टी-20 विश्व कप की उपविजेता भी रह चुकी है। टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के लिए क्वालिफिकेशन के तय समय पर श्रीलंका की टीम टॉप-8 से बाहर थी और इसी कारण उन्हें अब राउंड-1 में खेलना पड़ रहा है। दसुन शनाका की अगुवाई में टीम UAE पहुंची है।
अच्छी फॉर्म में चल रही है बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में अपने घर में शानदार फॉर्म दिखाया था। राउंड-1 में वे ग्रुप B का हिस्सा हैं। बांग्लादेश के लिए वैसे तो कोई परेशानी नहीं दिख रही है, लेकिन स्कॉटलैंड की टीम उनकी कड़ी परीक्षा ले सकती है। अब तक खेले गए सभी टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश ने हिस्सा लिया है, लेकिन केवल तीन ही बार टीम दूसरे चरण तक पहुंच सकी है।
क्वालीफायर में अपना ग्रुप टॉप करके आई है आयरलैंड
आयरलैंड ने रन-रेट के आधार पर अपना ग्रुप टॉप करते हुए टी-20 विश्व कप के पहले राउंड के लिए क्वालीफाई किया है। 2009 टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश को हराने वाली आयरलैंड इस बार श्रीलंका को निशाने पर ले सकती है। 2009 में टीम ने दूसरे चरण तक पहुंचकर सभी को चौंका दिया था। 2014 में वे रन-रेट के कारण टूर्नामेंट में जगह नहीं बना सके थे और अन्य चार बार वे पहले चरण से ही बाहर हुए हैं।
2014 में इंग्लैंड के खिलाफ जीती थी नीदरलैंड
नीदरलैंड फिलहाल टी-20 रैंकिंग में 17वें स्थान पर है। सुपर-12 में पहुंचने के लिए उन्हें आयरलैंड की चुनौती से निपटना होगा। आयरलैंड के खिलाफ 12 में से सात मुकाबले जीतने वाली नीदरलैंड एक और जीत की कोशिश करेगी। डच टीम ने चौथी बार इस मेगा इवेंट के लिए क्वालीफाई किया है। 2014 में उन्होंने ग्रुप B टॉप करने के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ मशहूर जीत भी हासिल की थी। हालांकि, वे नॉकआउट राउंड में जगह नहीं बना सके थे।
टी-20 विश्व कप डेब्यू करेगी नामीबिया
2019 की शुरुआत में वनडे स्टेटस हासिल करने के बाद नामीबिया ने ओमान को हराते हुए टी-20 विश्व कप क्वालीफायर का टिकट हासिल किया था। 2003 के बाद नामीबिया पहली बार ICC विश्व कप मुकाबले में हिस्सा लेगी। नामीबिया की टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वे सुपर-12 में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। नामीबिया के कप्तान गेरार्ड एरास्मस को एसोसिएट देशों के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।
पहली बार पहला चरण पार करना चाहेगी स्कॉटलैंड
क्वालीफायर के ग्रुप A में चौथे स्थान पर रहते हुए स्कॉटलैंड ने UAE को करो या मरो मुकाबले में हराते हुए राउंड-1 का टिकट हासिल किया है। स्कॉटलैंड के लिए पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ होने वाला मुकाबला सबसे कड़ा हो सकता है। चौथी बार टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही स्कॉटलैंड पहली बार पहला चरण पार करना चाहेगी। 2016 में उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग को हराते हुए टी-20 विश्व कप में अपनी इकलौती जीत हासिल की थी।
पापुआ न्यू गिनी ने पहली बार किसी विश्व कप के लिए किया है क्वालीफाई
पापुआ न्यू गिनी 2019 क्वालीफायर में जगह बनाने वाली पहली टीम थी। कप्तान असाद वाला और टोनी उरा ने पहले विकेट के लिए 46.66 की औसत और 8.34 की रन-रेट के साथ रन जोड़े हैं। टीम में सात-आठ गेंदबाजी विकल्प भी मौजूद हैं। टीम ने पहली बार किसी विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। क्वालिफिकेशन राउंड टॉप करने के बाद वे पहले विश्व कप में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
लगातार दूसरी बार टी-20 विश्व कप में पहुंचा है ओमान
ओमान टी-20 विश्व कप का सह आयोजक है और वे अपने घर में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। खावर अली और जतिंदर सिंह टॉप ऑर्डर में बेहतरीन हैं तो वहीं मोहम्मज नदीम, फयाज बट्ट और यॉर्कर स्पेशलिस्ट बिलाल खान की तेज गेंदबाजी टीम के लिए काफी उपयोगी होगी। 2016 में ओमान ने पहली बार टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था और पहली ही बार आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी।