Page Loader
बेहतर होगा कि भारत में नहीं खेला जाए टी-20 विश्व कप- पैट कमिंस

बेहतर होगा कि भारत में नहीं खेला जाए टी-20 विश्व कप- पैट कमिंस

May 07, 2021
09:59 pm

क्या है खबर?

कोरोना के बीच भारत में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 स्थगित हो गई। वहीं अक्टूबर-नवंबर में भारत में टी-20 विश्व कप का भी आयोजन होना है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का मानना है कि कोरोना के बिगड़ते हालातों के बीच टी-20 विश्व कप भारत में नहीं खेला जाना चाहिए।​ कमिंस ने विश्व कप की मेजबानी के लिए UAE को सुरक्षित विकल्प बताया है।

बयान

मुझे नहीं लगता कि भारत में विश्व कप खेलना सही रहेगा- कमिंस

कमिंस का मानना है कि भारत इस समय संसाधनों की कमी से परेशान है। ऐसे में टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में होना सही फैसला नहीं होगा। उन्होंने द ऐज समाचार पत्र से कहा, "अगर देश संसाधनों की कमी से जूझ रहा है या यहां रहना सुरक्षित नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि यहां खेलना सही रहेगा। यह पहला सवाल है जिसका उत्तर जानने की जरूरत है।"

बयान

भारत के हित में लिया जाना चाहिए फैसला- कमिंस

कमिंस का कहना है कि भारत के लोगों के लिए क्या सही रहेगा, इस बात को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। 27 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कमिंस ने आगे कहा, "हालांकि, इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। अभी विश्व कप के आयोजन में छह महीने का समय बचा हुआ है। ऐसे में क्रिकेट प्रशासकों को भारत सरकार के साथ काम करके देश के हित में फैसला लेना चाहिए।"

बयान

कोरोना के बीच IPL के आयोजन का कमिंस ने किया बचाव

भारत में कोरोना के बिगड़ते हालातों के बीच IPL खेले जाने को पैट कमिंस ने सही फैसला बताया है। उन्होंने कहा, "IPL के 14वें सीजन में खेलना वास्तव में सही फैसला था। भले ही कुछ लोगों ने इस बात का विरोध किया हो कि भारत में कोरोना संकट के बीच लीग नहीं खेली जानी चाहिए। लेकिन लॉकडाउन के बीच हमे बहुत अच्छा समर्थन मिला। इससे लोग अपने घर पर रहकर सकारात्मक बने रहे।"

जानकारी

कमिंस ने दिया था 50 हजार डॉलर का दान

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार गेंदबाज पैट कमिंस ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 हजार डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) दान में किए थे। उन्होंने यह धनराशि देश में हो रही ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए दी थी।