श्रीलंका बनाम भारत: तीसरे वनडे में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
बीते मंगलवार को कोलम्बो में खेले गए दूसरे वनडे में दीपक चाहर की अविश्वसनीय बल्लेबाजी के दम पर भारत ने जीत हासिल की। भारत ने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाना है, जिसमें कुछ अहम रिकार्ड्स बन सकते हैं। एक नजर ऐसे ही रिकॉर्ड्स पर जो आखिरी वनडे में बन सकते हैं।
धवन और चहल हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
शिखर धवन ने अब तक 45.80 की औसत से 6,092 रन बना लिए हैं। वह रनों के मामले में वनडे में जो रूट (6,109) और मैथ्यू हेडेन (6,133) को पीछे छोड़ सकते हैं। भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अब तक 56 वनडे में लगभग 27 की औसत से 97 विकेट लिए हैं। वह अगले मैच में तीन विकेट और लेते ही वनडे करियर में अपने 100 विकेट पूरा कर लेंगे और ऐसा करने वाले 23वें भारतीय होंगे।
दूसरे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय हो सकते हैं चहल
अगर चहल अगले मैच में तीन विकेट ले लेते हैं तो 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय हो सकते हैं। बता दें शमी ने 56 मैचों में जबकि बुमराह ने 57 मैचों में 100-100 विकेट हासिल किए हैं।
कुलदीप और हार्दिक बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
कुलदीप यादव ने अब तक 107 वनडे विकेट लिए हैं और वह वनडे विकेटों के मामले में जसप्रीत बुमराह (108) से आगे निकल सकते हैं। यदि कुलदीप ने चार विकेट लिए तो वह युवराज सिंह (110) को भी पीछे छोड़ सकते हैं। कुलदीप पिछले मैच में कोई विकेट नहीं ले सके थे। अब तक 56 वनडे विकेट ले चुके ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वनडे विकेटों के मामले में देबाशीष मोहंती (57) से आगे निकल सकते हैं।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास रहेंगे ये मौके
भारत के खिलाफ सीरीज खेल रही श्रीलंकाई टीम में ऑलराउंडर धनंजया डिसिल्वा (1,110) अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। डिसिल्वा के पास श्रीलंका के लिए वनडे रनों के मामले में फरवेज महरूफ (1,113) को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा। दसुन शनाका (666) के पास भी चंडिका हथुरुसिंघा (669) और मुथैय्या मुरलीधरन (674) से आगे निकलने का मौका रहेगा। शनाका ने दूसरे वनडे में 16 रन बनाए थे।