श्रीलंका बनाम भारत: चाहर की बेहतरीन बल्लेबाजी से भारत ने जीता दूसरा वनडे, बने ये रिकार्ड्स
कोलम्बो में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए चरित असलंका (65) और अविष्का फर्नांडो (50 रन) की बदौलत 275/9 का स्कोर बनाया। जवाब में दीपक चाहर ने निचले क्रम में अर्धशतक लगाकर भारत को जीत दिलवा दी। चाहर के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार 53 रन बनाए। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोमांचक मुकाबला
श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो और मिनोद भानुका ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलवाई। वहीं मध्यक्रम में चरित असलंका ने 68 गेंदों में सर्वाधिक 65 रन बनाए। उनके अलावा चमिका करुणानरत्ने (44*) ने उपयोगी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पंड्या (35) ने संघर्ष करके टीम की उम्मीदों को जिन्दा रखा। वहीं निचले क्रम में चाहर ने अपना पहला अर्धशतक लगाकर मैच जितवा दिया।
श्रीलंकाई टीम से लगे दो अर्धशतक
श्रीलंका की टीम से दो अर्धशतक लगे। सलामी बल्लेबाज अविष्का ने 71 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का लगाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अविष्का को भुवनेश्वर ने आउट किया। मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने आए चरित असलंका ने अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने निचले क्रम में तेजी से रन बटोरकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। असलंका ने छह चौकों की मदद से 65 रन बनाए।
सूर्यकुमार ने लगाया अपना पहला वनडे अर्धशतक
अपना दूसरा वनडे खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। जब टीम का स्कोर 65 के स्कोर पर तीन विकेट था, तब वह बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। उन्होंने 44 गेंदों में छह चौकों की मदद से 53 रन बनाए। इस बीच सूर्यकुमार ने मनीष पांडे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए सिर्फ 32 गेंदों में 50 रन जोड़े। इसके अलावा उन्होंने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की।
चाहर ने बल्ले से किया कमाल
गेंदबाजी में दो विकेट लेने वाले दीपक चाहर ने बल्लेबाजी में अप्रत्याशित प्रदर्शन किया। पांचवा वनडे खेल रहे चाहर ने अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। चाहर आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 50 से अधिक रन बनाने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। चाहर ने 82 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए।
चहल ने विकेटों के मामले में सहवाग को पीछे छोड़ा
भारत को पहली सफलता 14वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने दिलवाई। चहल ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मिनोद को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट करवाया। मिनोद ने 42 गेंदों में 36 रन बनाए। नए बल्लेबाज भानुका राजपक्षा चहल की अगली ही गेंद पर ही पवेलियन लौट गए। मैच में कुल तीन विकेट लेने वाले चहल के अब 56 मैचों में 97 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में वीरेंदर सहवाग को पीछे छोड़ा है।
मैच में बने अन्य रिकार्ड्स
श्रीलंका के खिलाफ वनडे में भारत की 93वीं जीत थी। किसी भी टीम ने एक टीम के खिलाफ इतने अधिक मैच नहीं जीते हैं। यह श्रीलंका के खिलाफ वनडे में भारत का लगातार 12वां सफल रन चेज रहा। भारत श्रीलंका के खिलाफ पिछले 10 मैचों से अजेय है। भारत ने प्रेमदासा स्टेडियम (लगातार 7वां) में अपना 17वां वनडे जीता। श्रीलंका ने आखिरी बार यहां 2009 में जीता था। भारत की श्रीलंका के खिलाफ यह लगातार 9वीं वनडे सीरीज जीत है।