RR बनाम MI: नौवें ओवर में ही मुंबई ने हासिल की जीत, बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को आठ विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR की टीम केवल 90/9 का स्कोर ही बना सकी थी। जवाब में MI ने ईशान किशन (50*) और रोहित शर्मा (22) की बदौलत नौवें ओवर में ही मुकाबला जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह मिली MI को जीत
RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 41/2 का स्कोर बनाया था। इसके बाद टीम की बल्लेबाजी एकदम लड़खड़ा गई और वे केवल 90/9 का स्कोर ही बना सके। कूल्टर-नाइल ने चार तो वहीं नीशाम ने तीन विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए MI ने पावरप्ले में 56/2 का स्कोर बनाकर धुंआधार शुरुआत की। ईशान किशन ने 25 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
मुंबई ने स्कोर का पीछा करके बनाए ये रिकॉर्ड्स
MI ने 8.2 ओवर्स में ही लक्ष्य हासिल करके IPL इतिहास की पांचवीं सबसे तेज चेज पूरी की है। उन्होंने IPL इतिहास में सबसे तेज (5.3 ओवर्स) चेज का रिकॉर्ड भी बनाया है। इस मुकाबले में MI ने आठ विकेट और 70 गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल की है जो लीग के इतिहास में गेंद शेष रहने के मामले में किसी टीम की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है।
2012 से RR ने पहली बार बनाया 100 से कम का स्कोर
2012 के बाद यह पहला मौका है जब राजस्थान की टीम ने 100 से कम रनों का स्कोर बनाया है। IPL में RR का सबसे न्यूनतम स्कोर 58 का है जो उन्होंने 2009 में बनाया था। RR की टीम द्वारा बनाया गया 90/9 का स्कोर UAE में किसी टीम द्वारा बनाया चौथा सबसे कम IPL स्कोर है। UAE में सबसे न्यूनतम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाया है। राजस्थान के खिलाफ वे 70 के स्कोर पर सिमटे थे।
MI के गेंदबाजों ने किया कमाल
जेम्स नीशाम (3/12), नाथन कूल्टर-नाइल (4/14) और जसप्रीत बुमराह (2/14) ने मिलकर RR के सभी विकेट हासिल किए। यह चौथा मौका है जब MI के तेज गेंदबाजों ने किसी मुकाबले में नौ विकेट चटकाए हैं।
टी-20 में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने रोहित
MI के कप्तान रोहित शर्मा आक्रामक बल्लेबाजी करने का मन बनाकर आए थे और उन्होंने पहले ओवर में ही 14 रन बटोर लिए थे। रोहित ने 13 गेंदों में 22 रनों की तेज पारी खेली जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल थे। इस पारी के दौरान रोहित ने अपने 400 टी-20 छक्के भी पूरे किए और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। रोहित के बाद सुरेश रैना (325) दूसरे सबसे अधिक टी-20 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
बुमराह ने हासिल की ये उपलब्धि
बुमराह ने दो विकेट हासिल करने के साथ ही UAE में अपने 40 IPL विकेट भी पूरे किए। फिलहाल वह UAE में सबसे अधिक IPL विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आज के मुकाबले में बुमराह ने 24 में से 18 गेंदों पर कोई रन नहीं दिया। यह उनके द्वारा एक IPL मुकाबले में फेंकी गई सबसे अधिक डॉट गेंदे हो गई हैं। बुमराह (19) इस सीजन तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।