श्रीलंका बनाम भारत: दूसरे वनडे में टॉस जीतकर श्रीलंका ने लिया बल्लेबाजी का फैसला
क्या है खबर?
श्रीलंका और भारत के बीच दूसरे वनडे मैच का टॉस हो चुका है। टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। पहला मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं।
भारत लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी तो वहीं श्रीलंका सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजया डिसिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चरिथ असलंका, कसुन रजिथा, चमिका करुणारत्ने, दुश्मांता चमीरा और ईशान जयारत्ने।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट, परिस्थिति और टीवी इंफो
पहले मुकाबले में पिच बल्लेबाजी के लिए आसान थी और बल्लेबाजों ने खुलकर अपने शॉट लगाए थे। स्पिनर्स ने भी पहले मैच में अच्छी मदद हासिल की थी।
क्रिकबज के मुताबिक हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल मौसम गर्म है। मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जा रहा है। इसे सोनीलिव ऐप पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए पेड सब्सक्रिप्शन अनिवार्य है।
हेड-टू-हेड
हेड-टू-हेड में रहा है भारत का दबदबा
वनडे क्रिकेट में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने श्रीलंका पर दबदबा बनाए रखा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 160 में से 92 वनडे में भारत ने जीत दर्ज की है।
श्रीलंका को अब तक 56 मैचों में जीत मिली है, एक मैच टाई रहा है और 11 के परिणाम नहीं निकले हैं। अगस्त 1997 के बाद से अब तक श्रीलंका ने भारत के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीती है।
धवन और कुलदीप
धवन और कुलदीप हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धियां
शिखर धवन (6,063) के पास वनडे रनों के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डीन जोंस (6,068), पूर्व कीवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (6,083), और जो रूट (6,109) से आगे निकलने का मौका रहेगा।
कुलदीप यादव ने अब तक 107 वनडे विकेट लिए हैं और वह वनडे विकेटों के मामले में जसप्रीत बुमराह (108) से आगे निकल सकते हैं। यदि कुलदीप ने चार विकेट लिए तो वह युवराज सिंह (110) को भी पीछे छोड़ सकते हैं।