
टी-20 विश्व कप के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम घोषित की, चांदीमल को भी मिला मौका
क्या है खबर?
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान किया है।
दासुन शनाका को टीम की कमान सौंपी गई है जबकि धनंजय डिसिल्वा को उपकप्तान बनाया गया है।
शनाका की अगुवाई में अनुभवी दिनेश चांदीमल अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। वहीं सिर्फ एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले महेश तीक्षाना को भी चुना गया है।
एक नजर डालते हैं श्रीलंका की टीम पर।
करियर
ऐसा रहा है तीक्षाना का टी-20 करियर
21 वर्षीय तीक्षाना ने अब तक सिर्फ एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय और एक वनडे मैच खेला है।
ऑफ ब्रेक गेंदबाज ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टी-20 डेब्यू में 35 रन देकर एक विकेट लिया था।
इससे पहले उन्होंने अपने वनडे डेब्यू में प्रोटियाज टीम के ही खिलाफ 37 रन देकर चार विकेट लिए थे।
तीक्षाना ने अब तक 24 टी-20 मैच खेले हैं और 22 विकेट लिए हैं।
रिजर्व खिलाड़ी
धनंजय समेत चार खिलाड़ी रिजर्व में शामिल
विश्व कप के लिए अकिला धनंजय, लाहिरू कुमारा, पुलिना थरंगा और बिनुरा फर्नांडो को रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में रखा गया है। दूसरी तरफ पथुम निसानका और मिनोद भानुका को टीम में नहीं चुना गया है।
ये सभी छह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का हिस्सा थे।
कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किए गए अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज का चयन भी नहीं किया गया है।
टीम
विश्व कप के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम
विश्व कप के लिए श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), कुसल जनीथ परेरा, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चरित असलांका, वानिन्दु हसरंगा, कामिन्दु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, नुवान प्रदीप, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, लाहिरू मदुशंका और महेश दीक्षाना।
रिजर्व खिलाडी: लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय और पुलिना थरंगा।
कार्यक्रम
विश्व कप के पहले राउंड के मुकाबले खेलेगी श्रीलंका
श्रीलंका सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा है, उन्हें पहले राउंड से गुजरना होगा।
टी-20 विश्व कप के पहले राउंड को ग्रुप-A और ग्रुप-B में बांटा गया है। श्रीलंका को ग्रुप-A में रखा गया है, जहां उसके साथ नीदरलैंड, आयरलैंड और नामीबिया के रूप में अन्य टीमें हैं।
ग्रुप-A और ग्रुप-B टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से चार (प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो) सुपर 12s के लिए क्वालीफाई करेंगी।