Page Loader
बांग्लादेश ने जाहिर की 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी होस्ट करने की इच्छा

बांग्लादेश ने जाहिर की 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी होस्ट करने की इच्छा

लेखन Neeraj Pandey
Jun 16, 2021
06:09 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 2025 में होने वाले चैंपियन्स ट्रॉफी को होस्ट करने की इच्छा जाहिर की है। इसके अलावा उनका ध्यान 2024-31 के बीच होने वाले ICC इवेंट्स पर भी लगा हुआ है। आपको बता दें कि आखिरी बार चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन 2017 में इंग्लैंड में हुआ था और अब इसकी फिर से वापसी हो रही है। इस साल से लेकर 2031 तक हर साल एक ICC इवेंट होना है।

बयान

सह-आयोजक बनने के लिए पड़ोसी देशों से कर सकते हैं बात- BCB चीफ

BCB प्रेसीडेंट नजमुल हसन ने कहा कि विश्व कप होस्ट करने के लिए 10 बेहतरीन स्टेडियम होने चाहिए जो हमारे पास नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा, "जिस देश को भी विश्व कप होस्ट करना है उसके पास अधिक मैदान होने चाहिए। टी-20 विश्व कप में भी यही चुनौती होगी, लेकिन पड़ोसी देशों के साथ बैठकर बातचीत कर सकते हैं और पूछ सकते हैं कि क्या हम सह-आयोजक बन सकते हैं।"

बयान

2025 चैंपियन्स ट्रॉफी होस्ट करना संभव

उन्होंने आगे कहा, "2025 में चैंपियन्स ट्रॉफी होने वाली है और इसे होस्ट करना हमारे लिए संभव होगा। हम चैंपियन्स ट्रॉफी को अकेले होस्ट करने के लिए बिड करने वाले हैं।"

2011 विश्व कप

2011 विश्व कप की सह-आयोजक थी बांग्लादेश

2011 में खेले गए क्रिकेट विश्व कप को भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका ने मिलकर होस्ट किया था। बांग्लादेश के ढाका में टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया था। ढाका के अलावा चटगांव में भी मैच खेले गए थे। बांग्लादेश ने ग्लोबल इवेंट के आठ मैच होस्ट किए थे जिसमें से ढाका में छह और चटगांव में दो मैच खेले गए थे। ढाका में टूर्नामेंट का पहला और तीसरा क्वार्टर-फाइनल खेला गया था।

पाकिस्तान

पाकिस्तान भी बोली लगाने की कर रही है तैयारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया था कि बोर्ड ICC टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए बोली लगाने की तैयारियों में जुटा है। उन्होंने कहा, "ICC ने अपने सदस्य देशों से टूर्नामेंट के आयोजन के बारे में पूछा था। एक बार बोर्ड अपनी बोलियां जमा कर दें, तो ICC की एक स्वतंत्र समिति इस साल दिसंबर में उनका आकलन करेगी और अगले साल इस पर अपना अंतिम फैसला लेगी।"