01 जून को टी-20 विश्व कप के आयोजन स्थल को लेकर फैसला ले सकती है ICC
क्या है खबर?
इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के आयोजन स्थल को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मेगा इवेंट को होस्ट करने की जिम्मेदारी भारत के पास है, लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच भारत में इसे आयोजित करना बेहद मुश्किल है।
01 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की एक्सीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग होने वाली है और इसमें टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है।
भारत में आयोजन
मुश्किल है भारत में टी-20 विश्व कप का आयोजन
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को बीच में ही निलंबित करना पड़ा था और अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी टी-20 विश्व कप को भारत में होस्ट करने का विचार त्यागता दिख रहा है।
टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है और विशेषज्ञों के मुताबिक नवंबर में भारत में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। ICC के डॉयरेक्टर और मैनेजर परिस्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं।
UAE
UAE शिफ्ट किया जा सकता है टूर्नामेंट
लगातार इस बात की चर्चा चल रही है कि पिछले IPL सीजन की तरह BCCI टी-20 विश्व कप को भी UAE में ही आयोजित करने पर विचार कर रही है।
टूर्नामेंट को UAE शिफ्ट किए जाने पर विश्वसनीय सूत्र के हवाले से क्रिकबज ने लिखा, "ICC स्थिति से अनभिज्ञ नहीं है, लेकिन इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि 01 जून को क्या निर्णय आएगा।"
रिजर्व वेन्यू
टी-20 विश्व कप के लिए रिजर्व वेन्यू है UAE
भारत में दूसरी लहर आने के बाद ही ICC ने टी-20 विश्व कप के लिए UAE को रिजर्व वेन्यू के रूप में रख लिया था और अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि टूर्नामेंट का आयोजन वहीं हो पाएगा।
UAE ने पिछले सीजन बॉयो-सेक्योर वातावरण में IPL का सफल आयोजन किया था और फिर वहां से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का सफल दौरा भी किया था। UAE में ट्रेनिंग की सुविधा और अच्छे मैदानों की कमी नहीं है।
कोरोना
कोरोना के कारण पिछले साल नहीं खेला जा सका था टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप का आयोजन पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया में किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट होस्ट करने में असमर्थता जताई थी। लगातार सारे विकल्प खोजने के बाद ICC ने जुलाई 2020 में टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया था।
ICC ने बताया था कि अब 2021 और 2022 में लगातार दो टी-20 विश्व कप खेले जाएंगे। 2022 वाले इवेंट का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है।