
रहीम बने मई के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, ब्रायस ने महिला वर्ग में मारी बाजी
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हर महीने घोषित किए जाने वाले अपने प्लेयर ऑफ द मंथ के मई महीने के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले बांग्लादेश के सीनियर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम मई के पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ बने हैं।
आइए जानते हैं अवार्ड जीतने के लिए कैसा रहा था रहीम का प्रदर्शन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
उपलब्धि
यह अवार्ड जीतने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बने रहीम
प्लेयर ऑफ द मंथ की शुरुआत से लेकर पहले तीन अवार्ड लगातार भारत की झोली में आए थे। अप्रैल में बाबर आजम ने अवार्ड अपने नाम किया था। अब रहीम के अवार्ड जीतने से लगातार दूसरे महीने भारत चूका है।
रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ मई में एक टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने दूसरे वनडे में 125 रन बनाकर बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जिताई थी।
जानकारी
इन दो खिलाड़ियों को भी किया गया था शॉर्टलिस्ट
रहीम के अलावा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली और श्रीलंका के प्रवीण जयविक्रमा भी शॉर्टलिस्ट किए गए थे। अली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट में 14 विकेट लिए थे। जयविक्रमा ने डेब्यू टेस्ट में ही 11 विकेट लिए थे।
महिला वर्ग
कैथरीन ब्रायस बनी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ
स्कॉटलैंड की ऑलराउंडर कैथरीन ब्रायस ने महिला वर्ग का अवार्ड हासिल किया है। वह ICC द्वारा हाल ही में रिलीज की गई रैंकिंग में गेंदबाजी या बल्लेबाजी किसी में टॉप-10 में शामिल होने वाली स्कॉटलैंड की पहली क्रिकेटर हैं।
उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ चार टी-20 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 96 रन बनाने के अलावा पांच विकेट भी लिए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.76 की रही थी।
दबदबा
पुरुष वर्ग में अब तक भारत ने जीते थे लगातार पहले तीन अवार्ड
जनवरी महीने में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पुरुष वर्ग में और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को महिला वर्ग में 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया था।
इसके बाद फरवरी महीने के लिए पुरुष वर्ग में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बाजी मारी थी। दूसरी तरफ महिला वर्ग में इंग्लैंड की टैमी बीअमाउंट को यह अवार्ड मिला था। मार्च में भुवनेश्वर कुमार और दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली को अवार्ड मिला था।