Page Loader
लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028: क्रिकेट में पुरुष और महिलाओं की 6-6 टीमें लेंगी हिस्सा
ओलंपिक में क्रिकेट देखने को मिलेगी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028: क्रिकेट में पुरुष और महिलाओं की 6-6 टीमें लेंगी हिस्सा

Apr 10, 2025
10:16 am

क्या है खबर?

साल 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। इसे साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOA) के द्वारा अनुमोदित कर दिया गया था। 1900 के पेरिस ओलंपिक के बाद यह पहला मौका होगा जब ओलंपिक में क्रिकेट खेली जाने वाली है। अब IOA ने पुष्टि कर दी है कि ओलंपिक में 6-6 टीमें खेलेंगी। ये पुरुष और महिला दोनों की टीमें होंगी। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

खेल 

शीर्ष खेलने वाले देशों पर नजर 

लॉस एंजिल्स ओलंपिक में केवल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इस कारण शीर्ष खेलने वाले देशों के बीच इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद है। शीर्ष 3 टीमों के लिए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिए जाएंगे। यानी 6 में से 3 टीमों को पदक जरूर मिलेगा। अभी कौन सी टीम इस ओलंपिक का हिस्सा होंगी इसको लेकर क्या प्रकिया होगी? कुछ भी तय नहीं हुआ है। बता दें कि, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के 12 फुल मेंबर देश हैं।

मुकाबला

खेलों के करीब आने पर दिया जाएगा कार्यक्रम को अंतिम रूप

क्रिकेट स्थलों की पुष्टि होना बाकी है। खेलों के करीब आने पर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। कुआलालंपुर में 1998 के राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया था, जबकि महिलाओं के खेल ने बर्मिंघम 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी शुरुआत की थी। बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में 8 टीमों ने भाग लिया था। इसके अलावा हांग्जो एशियाई खेलों में 14 टीमों ने पुरुषों की स्पर्धा में भाग लिया था।

क्रिकेट

आखिरी बार कब शामिल हुआ था क्रिकेट?

1900 के ओलंपिक में ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड और बेल्जियम ने क्रिकेट टीमें भेजने की सहमति जताई थी, लेकिन ओलंपिक की मेजबानी न मिलने से नाराज होकर नीदरलैंड और बेल्जियम ने टीमें भेजने से इनकार कर दिया। उसके बाद साइकलिंग स्‍टेडियम वेलोडरोम डी विंसेनेस में ओलंपिक का इकलौता और फाइनल क्रिकेट मैच ब्रिटेन ब्‍लूज और पेरिस के बीच खेला गया था। उस एकतरफा मुकाबले में ब्रिटेन ने फ्रांस को करारी मात देकर हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

मुकाबला

कैसा रहा था मुकाबला?

उस मैच में दोनों टीमों से 12-12 खिलाड़ी खेले थे। यह 2 दिन का टेस्ट मैच था। यही कारण था की इसे प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच का दर्जा नहीं मिला। ब्रिटेन ने पहली पारी में 117 रन बनाए थे, जवाब में फ्रांस 78 रन पर ढेर हो गया। उसके बाद ब्रिटेन ने दूसरी पारी 145/5 के स्कोर पर घोषित कर दी और फ्रांस को 26 रन पर ढेर करते हुए 158 रनों से मुकाबला जीतकर स्वर्ण पदक हासिल कर लिया।