
IPL 2025: इशांत शर्मा पर लगा जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी मिला; जानिए कारण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को एक डिमेरिट अंक दिया गया है और साथ ही मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।
यह सजा उन्हें GT के सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच के दौरान IPL की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दी गई है।
रविवार को खेले गए इस मैच में GT ने SRH को 7 विकेट से हराया है।
कारण
इशांत पर क्यों लगा जुर्माना?
रिपोर्ट के अनुसार, इशांत ने अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन किया है, जो "मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, ग्राउंड उपकरण या फिक्सचर और फिटिंग के दुरुपयोग" से संबंधित है।
इशांत ने अपने लेवल-1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है।
अनुच्छेद 2.2 में सामान्य क्रिकेट गतिविधियों के अलावा कोई भी ऐसी गतिविधि शामिल है, जैसे विकेटों को लात मारना या जानबूझकर विज्ञापन बोर्ड, बाउंड्री फेंस, ड्रेसिंग रूम के दरवाजे, शीशे, खिड़कियां और अन्य फिक्सचर और फिटिंग को नुकसान पहुंचाना।
मैच
इशांत का ऐसा रहा प्रदर्शन
हैदराबाद में हुए इस मुकाबले में SRH ने पहले खेलते हुए 152/8 का स्कोर बनाया था।
जवाब में GT ने वाशिंगटन सुंदर (49) और शुभमन गिल (61*) की पारियों की मदद से 16.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मैच में इशांत ने 4 ओवर में 53 रन लुटाए और कोई भी विकेट नहीं लिया।
इस IPL सीजन में उन्होंने 3 मैचों में 8 ओवरों में 107 रन लुटाए हैं। उनके खाते में केवल एक विकेट शामिल है।