Page Loader
IPL 2025: KKR बनाम LSG मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
ईडन गार्डन स्टेडियम में भिड़ेंगी LSG और KKR की टीमें (तस्वीर: एक्स/@LucknowIPL)

IPL 2025: KKR बनाम LSG मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 07, 2025
03:39 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 21वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से ईडन गार्डन स्टेडियम में होगा। इन दोनों टीमों ने इस सीजन में अब तक 2-2 जीत दर्ज की हुई है। LSG की टीम अंक तालिका में फिलहाल छठे स्थान पर है, जबकि KKR की टीम 5वें पायदान पर मौजूद है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड

LSG ने जीते हैं ज्यादा मुकाबले 

IPL में दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 3 मैच में LSG को जीत मिली है। KKR की टीम 2 मैच जीतने में सफल रही है। इस सीजन दोनों टीम के बीच यह पहली भिड़ंत है। पिछले सीजन में दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने थी और दोनों मैच KKR ने अपने नाम किए थे। IPL 2023 में आखिरी बार LSG ने KKR के खिलाफ मैच जीता था।

KKR

इस संयोजन के साथ उतर सकती है KKR की टीम

KKR ने अपने पिछले मैच में SRH को हराया था। उस मैच में अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक लगाए थे। वहीं, रिंकू सिंह के भी बल्ले से रन निकले थे। KKR अपने प्रमुख ऑलराउंडर आंद्रे रसेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। वह अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। संभावित टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

LSG 

ऐसी हो सकती है LSG की टीम 

LSG ने अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हराया था। इकाना स्टेडियम में हुए उस रोचक मैच में LSG से मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने अर्धशतक लगाए थे। LSG की सलामी जोड़ी ईडन गार्डन स्टेडियम में भी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास करेगी। संभावित टीम: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप और आवेश खान।

जानकारी

ये हो सकते हैं दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर 

KKR: मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, एनरिक नोर्खिया, वैभव अरोड़ा और अनुकूल रॉय। LSG: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शमर जोसेफ, शाहबाज अहमद और मणिमारन सिद्धार्थ।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें

IPL 2025 में पूरन ने अब तक 4 पारियों में 50.25 की औसत और 218.47 की स्ट्राइक रेट के साथ 201 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। मार्श ने अपनी 4 पारियों में 46.00 की औसत से 184 रन अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी में चक्रवर्ती ने 6.26 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 6 विकेट लिए हैं। शार्दुल ने अब तक कुल 7 विकेट अपने नाम किए हैं।

ड्रीम-11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: निकोलस पूरन (उपकप्तान) और क्विंटन डिकॉकबल्लेबाज: मिचेल मार्श (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेविड मिलर और वेंकटेश अय्यर। ऑलराउंडर्स: सुनील नरेन और एडेन मार्करम। गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और आवेश खान। KKR और LSG के बीच होने वाला यह मैच 8 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।