चैंपियंस ट्रॉफी 2025: दक्षिण अफ्रीकी टीम में एनरिक नोर्खिया की जगह कॉर्बिन बॉश को मिला मौका
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम में एक बदलाव हुआ है।
चोटिल होकर सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया की जगह पर अब कॉर्बिन बॉश को शामिल किया गया है।
इसके साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में टीम में जोड़ा है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
कैसा रहा है बॉश का लिस्ट-A करियर?
बॉश ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से एक वनडे मैच खेला है, जिसमें बल्लेबाजी में उन्होंने नाबाद 40 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में सिर्फ एक ही विकेट लिया है।
अपने लिस्ट-A करियर में उन्होंने अब तक 32 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाजी में 39.07 की औसत के साथ 547 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 38.13 की औसत के साथ 38 विकेट अपने नाम किए हैं।
टीम
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी है दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम की कमान तेम्बा बावुमा भी संभालेंगे। प्रोटियाज टीम में केशव महाराज और तबरेज शम्सी जैसे स्पिनर मौजूद हैं, जो पाकिस्तान में सफल हो सकते हैं।
ऐसी है दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोरजी, मार्को येंसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रियान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वैन डेर डुसेन।
आंकड़े
चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसे रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा स्कोर 316/5 रन रहा है। उसने ये रन 2002 में केन्या के खिलाफ बनाए थे।
टीम ने इस टूर्नामेंट में 3 बार 300 का आंकड़ा पार किया है। उनका सबसे कम स्कोर 108/10 है, जो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2006 में आया था। उनकी सबसे बड़ी जीत 176 रन की है, जो केन्या के विरुद्ध 2002 में आई थी।
इसके अलावा 2006 में उसने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 124 रनों से हराया था।
त्रिकोणीय सीरीज
त्रिकोणीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका इस समय न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे सीरीज में हिस्सा ले रही है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम (पाकिस्तान और फाइनल मैच के लिए): तेम्बा बावुमा (कप्तान), ईथन बॉश, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, जूनियर डाला, टोनी डी ज़ोरज़ी, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरन मुथुसामी, गिदोन पीटर्स, लुंगी एनगिडी, मीका-ईल प्रिंस, तबरेज़ शम्सी, जेसन स्मिथ और काइल वेरिन