Page Loader
राहुल द्रविड़ की कार से बेंगलुरु में ऑटो टकराया, बहस का वीडियो हुआ वायरल
राहुल द्रविड़ की कार बेंगलुरु में ऑटो से टकराई

राहुल द्रविड़ की कार से बेंगलुरु में ऑटो टकराया, बहस का वीडियो हुआ वायरल

Feb 05, 2025
10:15 am

क्या है खबर?

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कार से बीते मंगलवार शाम को बेंगलुरु में मालवाहक ऑटो-रिक्शा टकरा गया। इसके बाद वह ऑटो चालक के साथ बहस करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। ऐसी खबरें भी हैं कि ये कोई बड़ी दुर्घटना नहीं थी और इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

दुर्घटना 

बेंगलुरु के एक व्यस्त इलाके में हुई दुर्घटना

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, दुर्घटना बेंगलुरु के एक व्यस्त इलाके कनिंघम रोड पर हुई। ऐसी खबरें हैं कि यह घटना तब हुई जब द्रविड़ इंडियन एक्सप्रेस जंक्शन से हाई ग्राउंड्स की ओर जा रहे थे। बीते मंगलवार की शाम को व्यस्त सड़क में ऑटो चालक ने कथित तौर पर पीछे से अपनी गाड़ी से कार में टक्कर मार दी। घटनास्थल से जाने से पहले द्रविड़ ने ऑटो चालक का फोन नंबर भी अपने पास रख लिया।

ट्विटर पोस्ट

ये है घटना का वीडियो 

रिपोर्ट 

दुर्घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं 

डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शाम 6:30 बजे के आसपास हुई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुर्घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। 52 वर्षीय द्रविड़ भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने खेल के सभी प्रारूपों को मिलाकर 24,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। द्रविड़ के कोच रहते भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब भी जीता था।