भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 में बनाया 283/1 का स्कोर, ये बने रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 283/1 स्कोर बनाया। भारतीय पारी में संजू सैमसन (109*) और तिलक वर्मा (120*) ने बेहतरीन शतक लगाए। यह विदेशों में भारतीय टीम का सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इससे पहले विदेशी धरती पर भारत का सर्वोच्च स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ (244/4, 2016) आया था। आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
10 ओवर के बाद भारत ने बनाया 129/1 का स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत से अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। दूसरे छोर से सैमसन का अच्छा साथ मिला और मेहमान टीम ने पावरप्ले के बाद 73/1 का स्कोर बनाया। अभिषेक के विकेट के पतन के बाद सैमसन और तिलक ने तेज रन गति से बल्लेबाजी करना जारी रखा और भारत ने 10 ओवर के बाद 129/1 का स्कोर बनाया। यह शुरुआती 10 ओवर के बाद भारत का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।
भारत ने 14.1 ओवर में पूरे किए अपने 200 रन
भारतीय टीम ने 14.1 ओवर में अपने 200 रन पूरे किए। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम द्वारा दूसरे सबसे तेज 200 रन पूरे किए गए। बता दें कि भारत ने इससे तेज 200 रन सिर्फ बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ (14 ओवर में) हैदराबाद में इसी साल बनाए थे। इसके साथ-साथ यह जोहानसबर्ग के मैदान पर किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है।
एक साल में 3 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने सैमसन
सैमसन ने पारी का दूसरा ओवर करने आए गेराल्ड कोएट्जी के खिलाफ एक चौका और एक छक्का लगाकर अच्छी लय के संकेत दिए। उन्होंने ताबतोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा और 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स के ओवर में 2 छक्के और 2 चौके भी लगाए। उम्दा लय में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 56 गेंदों पर 109 रन बनाकर नाबाद रहे।
लगातार 2 पारियों में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने तिलक
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए तिलक ने 47 गेंदों में 120 रन की नाबाद पारी खेली। इस बीच उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के भी लगाए। तिलक लगातार 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले भारत के दूसरे और विश्व के कुल पांचवें बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले फ्रांस के गुस्ताव मैकेन, दक्षिण अफ्रीका के रिले रोसौव, इंग्लैंड के फिल साल्ट और भारत के सैमसन ऐसा कर चुके हैं।
तिलक और सैमसन ने की भारत से सबसे बड़ी साझेदारी
तिलक और सैमसन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 210 रन की अटूट साझेदारी की। यह भारत के लिए इस प्रारूप में पहली 200 रन की साझेदारी है। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी विकेट के लिए छठी सबसे बड़ी साझेदारी है।