रणजी ट्रॉफी 2024-25: मुंबई और हरियाणा के बीच क्वार्टर-फाइनल मैच अब कोलकाता में होगा, जानिए कारण
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुंबई क्रिकेट टीम और हरियाणा क्रिकेट टीम के बीच 8 फरवरी से होने वाले आगामी रणजी ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे क्वार्टर-फाइनल मैच को लाहली से कोलकाता स्थानांतरित कर दिया है।
BCCI के खेल विकास प्रबंधक अबे कुरुविला की ओर से ईमेल के माध्यम से हरियाणा क्रिकेट बोर्ड और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन दोनों को इस बारे में सूचित किया गया है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
खबर
सम्भवतः मौसम की स्थिति के चलते हुआ ये बदलाव
क्वार्टर फाइनल मैच, जो मूल रूप से लाहली के चौधरी बंसी लाल स्टेडियम में होना था, अब कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) इस महत्वपूर्ण खेल की मेजबानी करेगा और इसके लिए सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखेगा।
भले ही BCCI ने अचानक स्थल परिवर्तन के लिए कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम की स्थिति के चलते ये बदलाव किया गया है।
बदलाव
जम्मू-कश्मीर और केरल के बीच क्वार्टर फाइनल में भी हुआ था बदलाव
यह पहली बार नहीं है जब मौसम संबंधी चिंताओं के कारण इस सत्र की रणजी ट्रॉफी में किसी स्थान को बदला गया हो।
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर और केरल के बीच पहले क्वार्टर फाइनल मैच को इसी तरह के कारणों से पुणे स्थानांतरित कर दिया गया था।
पहले ये मैच श्रीनगर में खेला जाना तय था।
अब नए कार्यक्रम के मुताबिक, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) इस मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है।