टी-20 क्रिकेट में इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट, राशिद खान हैं शीर्ष पर
क्या है खबर?
इस समय दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही SA टी-20 लीग में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
दरअसल, वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
उन्होंने MI केपटाउन की ओर से खेलते हुए पार्ल रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान यह मुकाम हासिल किया।
इस बीच टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
1
राशिद खान (633 विकेट)
राशिद ने 2015 में अपना पहला टी-20 मैच खेला था।
अपने एक दशक लम्बे टी-20 क्रिकेट करियर में उन्होंने अब तक 461 मैच खेले हैं, जिसमें 18.07 की औसत के साथ 633 विकेट लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 4 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं।
दिलचस्प रूप से राशिद की इकॉनमी रेट 7 से कम (6.49) है।
वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) समेत दुनिया की तमाम टी-20 लीग में खेलते हैं।
#2
ड्वेन ब्रावो (631 विकेट)
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ड्वेन ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है।
वह डेथ ओवर्स में उपयोगित गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
ब्रावो ने अपने बेमिसाल टी-20 क्रिकेट करियर में अब तक 582 मैच खेले हैं, जिसमें 24.40 की औसत और 8.26 की इकॉनमी रेट के साथ 631 विकेट लिए हैं।
इस बीच वह 2 पारियों में 5 विकेट हॉल लेने में भी सफल हुए हैं।
#3
सुनील नरेन (574 विकेट)
सुनील नरेन टी-20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।
उन्होंने अब तक 536 मैच खेले हैं, जिसमें 21.60 की औसत और 6.12 की इकॉनमी रेट के साथ 574 विकेट अपने नाम किए हैं।
नरेन ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार अगस्त 2019 में टी-20 मैच खेला था।
उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 21.25 की औसत से 52 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
#4
इमरान ताहिर (531 विकेट)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर ने अपने टी-20 करियर में अब तक 428 मैच खेले हैं, जिसमें 19.99 की औसत के साथ 531 विकेट लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 4 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं।
अपने लम्बे टी-20 करियर के बावजूद उनकी इकॉनमी रेट 7 से कम की रही है।
उन्होंने प्रोटियाज टीम की ओर से 38 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 63 विकेट लिए हैं।