भारत बनाम इंग्लैंड: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला वनडे मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।
भारत ने टी-20 सीरीज में जोरदार प्रदर्शन किया और मेजबान टीम अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
भारतीय टीम का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है।
भारत ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कुल 107 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 58 में जीत दर्ज की है और 44 में हार का सामना किया है। इस बीच 2 मैच टाई रहे और 3 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके।
अपने घर पर खेलते हुए भारत ने इंग्लैंड को 34 वनडे में हराया है और 17 में हार झेली है।
भारत
इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह आखिरी वनडे सीरीज होने जा रही है, ऐसे में भारतीय टीम के मोहम्मद शमी के साथ जाना निश्चित है। उन्होंने सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में 3 विकेट लिए थे।
टीम में शामिल किए गए वरुण चक्रवर्ती बेंच पर नजर आ सकते हैं।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड
ऐसी है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। अनुभवी जो रूट 2023 के वनडे विश्व कप के बाद 50 ओवर प्रारूप में खेलने के लिए तैयार हैं।
वहीं, इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन में युवा जैकब बेथेल को भी जगह मिली है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 36 वनडे में 41.87 की औसत के साथ 1,340 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं।
उनका नागपुर के मैदान पर खूब बल्ला चलता है।
अनुभवी रूट ने भारत के विरुद्ध 43.47 की औसत के साथ 739 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 26 मैचों में 24.41 की औसत के साथ 39 विकेट अपने नाम किए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर और केएल राहुल।
बल्लेबाज: विराट कोहली, शुभमन गिल (कप्तान), जो रूट और रोहित शर्मा।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) और लियाम लिविंगस्टोन।
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जोफ्रा आर्चर।
इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाला यह मैच 6 फरवरी को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।