एशिया कप 2023: टूर्नामेंट से जुड़ी सभी अहम जानकारी और टीमों पर एक नजर
एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। 6 टीमें इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं। टूर्नामेंट इस बार वनडे क्रिकेट प्रारूप में खेला जाएगा। 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत टूर्नामेंट के मैच संयुक्त रूप से श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाएंगे। सभी टीमों ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। आइए आपको टूर्नामेंट से जुड़ी अहम जानकारी और टीमों के बारे में बताते हैं।
1984 से हुई एशिया कप की शुरुआत
यह टूर्नामेंट वर्ष 1984 में वनडे प्रारूप में शुरू हुआ था, हालांकि, 2016 से इसे टी-20 प्रारूप में भी आयोजित किया जा रहा है। वनडे प्रारूप का पिछला आयोजन 2018 में हुआ था जिसे भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता था। भारत (6) ने सबसे अधिक बार एशिया कप (वनडे) का खिताब जीता है। श्रीलंका (5) टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अब तक 2 बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।
एशिया कप प्रारूप
एशिया कप 2023 में भाग लेने वाले 6 टीमों को 2 समूहों में बांटा गया है। 3 टीमें अपने समूह के भीतर राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेलेंगी। प्रत्येक समूह से शीर्ष 2 टीमें सुपर-4 चरण के लिए योग्यता प्राप्त करेंगी। सुपर फोर चरण को पार करने के बाद शीर्ष 2 टीमों के बीच फाइनल 17 सिंतबर को कोलंबो में खेला जाएगा। ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल। ग्रुप-B: अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका।
मैचों का गणित
एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से 9 मैच श्रीलंका में और 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का ग्रुप चरण 30 अगस्त से 5 सितंबर तक खेला जाएगा। इनमें से 3 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि बाकी मैच श्रीलंका में होंगे। सुपरह-4 चरण 6 से 15 सितंबर तक चलेगा, जिसमें 5 मैच श्रीलंका में और 1 पाकिस्तान में खेला जाएगा।
एशिया कप स्थल
एशिया कप के सभी मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में 4 स्थानों पर खेले जाएंगे। मुल्तान और लाहौर टूर्नामेंट के पाकिस्तान चरण की मेजबानी करेंगे, जबकि कैंडी और कोलंबो श्रीलंका में मैचों की मेजबानी करेंगे। पूर्व में इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। भारत की आपत्ति के बाद इसकी संयुक्त मेजाबनी श्रीलंका को सौंपी गई। इन स्टेडियमों में होगा मैचों का आयोजन: मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
भारत और पाकिस्तान की टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन। पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर।
श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथीराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा , बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन। बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंजीद हसन तमीम, तंजीम हसन साकिब।
अफगानिस्तान और नेपाल टीमें
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, गुलबदीन नैब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, सुलेमान सफी, फजलहक फारूकी। नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो, अर्जुन साउद।