
भारत-पाकिस्तान मैच पर बोले बाबर आजम, कहा- पूरी दुनिया को रहता है इसका इंतजार
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच 30 अगस्त को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप क्रिकेट का उद्धाटन मैच खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।
दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमियों को इस मुकाबले का इंतजार है। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने भारत-पाकिस्तान मैच में होने वाले दबाव पर बात की है।
बयान
हमारी कोशिश सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की रहती- बाबर
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में बाबर आजम ने कहा, "भारत-पाकिस्तान के मैच में हमेशा प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। पूरी दुनिया उस मुकाबले को देखती है और क्रिकेट का आनंद लेती है। एक टीम के रूप में हम भी खेल का आनंद लेते हैं। मुख्य चीज यही है कि इन मुकाबलों से क्रिकेट अच्छी होती है। लोग भी बेसब्री से भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार कर रहे होते हैं। ऐसे में हमारी भी कोशिश सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की होती है।"
ट्विटर पोस्ट
2 सितंबर को
.@babarazam258 has had his opinion on the #INDvPAK rivalry!
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 26, 2023
Put your #HandsUpForIndia this #AsiaCup2023#Cricket pic.twitter.com/xPFBlhqLJN