एशिया कप: सऊद शकील के शामिल होने से पाकिस्तान टीम की ताकत में कैसे होगा इजाफा?
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के लिए हाल ही में पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा की थी। चयनकर्ताओं ने अंतिम समय पर टीम में परिवर्तन करने हुए सऊद शकील को शामिल किया है।
उनके जुड़ने के बाद तैय्यब ताहिर को दल से बाहर कर दिया गया है। एशिया कप में उन्हें इफ्तिखार अहमद के बैकअप के रूप में शामिल किया गया है।
अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करने वाले शकील ने घरेलू लिस्ट-A क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।
रिपोर्ट
टेस्ट क्रिकेट में शानदार है शकील के आंकड़े
मध्यक्रम के बल्लेबाज ने शकील ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार शुरुआत की है।
7 मैचों में वह अब तक 87.50 की अविश्वसनीय औसत से 875 रन बना चुके हैं। शकील अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने 13 पारियों में से 8 बार 50 से अधिक के स्कोर किए हैं। उनकी पिछली पारियां 37, 76, 63, 94, 23, 53, 22, 55, 125*, 32, 208*, 30 और 57 की रही हैं।
रिपोर्ट
शकील के नाम है यह खास उपलब्धि
शकील अपने पहले 7 टेस्टों में से प्रत्येक में 50+ स्कोर वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 76, 63, 94 और 53 रन बनाए थे।
इसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 55* और 125 रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ 208* और 57 रन बनाकर फॉर्म को बरकरार रखा।
उन्होंने पिछले महीने श्रीलंका में 2 टेस्ट मैचों में 295 रन बनाए थे। एशिया कप के 13 मैचों में से 9 श्रीलंका में होंगे।
रिपोर्ट
वनडे क्रिकेट में निराशाजनक रही शुरुआत
टेस्ट में धमाल मचाने वाले शकील वनडे क्रिकेट में असर नहीं छोड़ पाए हैं। जुलाई, 2021 में वनडे डेब्यू करने के बाद से वह सिर्फ 6 मैच खेल पाए हैं।
वह 19 की औसत से केवल 76 रन बना पाए हैं और इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक जमाया है।
उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में एक मैच में 9 रन बनाए।
शुरुआती मैचों में उनके एकादश में जगह बनाने की संभावाना कम है।
रिपोर्ट
लिस्ट-A मैचों में कैसा रहा है उनका प्रदर्शन?
27 साल के शकील ने घरेलू लिस्ट-A क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने 76 मैचों में 44.44 की औसत और 84.08 की स्ट्राइक रेट से 2,489 रन बनाए हैं। 134* उनका उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 4 शतक और 20 अर्धशतक जमाए हैं।
शकील को स्पिन गेंदबाजी खेलने में महारथ हासिल है। यही वजह है कि उन्हें एशिया कप के लिए टीम में चुना गया है।