
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई
क्या है खबर?
भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने शनिवार को इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (IBSA) विश्व खेलों के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया स्वर्ण पदक जीता था।
इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टीम को बधाई दी है। निर्णायक मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए थे।
बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 43 रन बना लिए थे और DLS मैथड से मुकाबला जीता।
बधाई
राष्ट्रपति ने दी बधाई
भारत की राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'दृष्टिबाधित क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीतने के लिए भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन विश्व खेलों में ब्लाइंड क्रिकेट के पहले संस्करण में ऐतिहासिक और प्रेरणादायक प्रदर्शन के लिए देश को आप पर गर्व है।'
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 20 अगस्त को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ही ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन
भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट के नुकसान पर 59 रन ही बनाने दिए थे।
टूर्नामेंट में भारतीय महिलाओं को प्रदर्शन शानदार रहा है। अपने दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 185 रन से हराया था।
गंगव्वा एच के 60 गेंदों में 117 रन की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 268/2 रन बनाए थे।
अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 163 रन से हराया था।
ट्विटर पोस्ट
राष्ट्रपति ने दी बधाई
Heartiest congratulations to Indian women's team for clinching the gold medal by beating Australia in blind cricket tournament! The nation is proud of you for historic and inspiring performance in the first ever edition of blind cricket in IBSA World Games.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 27, 2023