एशिया कप 2023: विश्व क्रिकेट के इन उभरते युवा खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नजरें
क्या है खबर?
आगामी एशिया कप का आयोजन इस बार 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत होगा। वनडे प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप-A में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप-B में हैं।
एशिया कप एक ऐसा मंच है जहां युवा खिलाड़ियों के पास खुद को टीम में स्थापित करने का सुनहरा मौका होता है।
आइए कुछ युवा खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।
#1
गुलसन झा (उम्र 17 साल, नेपाल)
एशिया कप 2023 में सबसे युवा खिलाड़ी नेपाल क्रिकेट टीम के गुलसन झा होंगे, जो सिर्फ 17 साल के हैं।
झा बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2021 में USA के खिलाफ डेब्यू के बाद से नेपाल के लिए 22 वनडे मैच खेले हैं।
उन्होंने अब तक 67* के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 452 रन बनाए हैं और उनके नाम 3 अर्द्धशतक हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 6.23 की इकोनॉमी के साथ 21 विकेट हैं।
#2
नूर अहमद (उम्र 18 साल, अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के 18 वर्षीय स्पिनर नूर अहमद ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धमाकेदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।
उन्होंने 13 मैचों में 23.06 की औसत और 7.82 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए थे। उन्होंने 3 वनडे मैचों में 2 विकेट लिए हैं।
उन्हें अंतरराष्ट्रीय अनुभव कम है, लेकिन टी-20 क्रिकेट में उनका डंका अभी से बजने लगा है। वह 71 मैचों में 7.30 की इकॉमी रेट से 74 विकेट ले चुके हैं।
#3
तिलक वर्मा (उम्र 20 साल, भारत)
तिलक वर्मा का एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चयन एक आश्चर्यजनक निर्णय था क्योंकि उन्होंने अभी तक वनडे प्रारूप में डेब्यू नहीं किया है।
उन्होंने हाल में वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था। 5 मैचों की सीरीज में वह सर्वाधिक रन (173) बनाने वाले भारतीय रहे थे।
वह स्पिन और तेज गेंदबाजी को अच्छे से खेलने में सक्षम हैं। अगर उन्हें एकादश में जगह मिलती है तो वो उसे दोनों हाथों से लपकना चाहेंगे।
#4
शोरफुल इस्लाम (उम्र 22 साल, बांग्लादेश)
बांग्लादेशी से शोरफुल इस्लाम पर निगाहें रहेंगी। 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 2021 में डेब्यू किया था।
वह अब तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से 7 टेस्ट, 17 वनडे और 31 टी-20 मैच खेल चुके हैं।
बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज गेंद को गति से साथ हवा में स्विंग कराने में माहिर है।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने अब तक 5.57 की इकोनॉमी रेट के साथ 26 विकेट लिए हैं।
#5
शुभमन गिल (उम्र 23 साल, भारत)
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहले से ही वनडे में अपनी शानदार टाइमिंग और अपनी पारी को गति देने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं।
गिल ने अब तक 27 वनडे खेले हैं और उसमें 62.47 की औसत से 1,437 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं।
श्रीलंका की पिचें उनकी बल्लेबाजी शैली के अनुकूल होंगी क्योंकि वह गति और स्पिन दोनों के अच्छे खिलाड़ी हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
गिल इस साल वनडे क्रिकेट में भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 12 मैचों में 68.18 की औसत से 750 रन बनाए हैं। गिल के बाद भारतीयों में विराट कोहली (10 मैच, 427 रन) दूसरे नंबर पर हैं।