बाबर आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में खेली दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच आखिरी वनडे में बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 86 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 69.77 की रही।
राशिद खान की गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज ने बाबर का कैच लपका। उनका अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इससे पहले उन्होंने 21 सितंबर, 2018 को आबू धाबी में 66 रन बनाए थे।
साझेदरी
तीसरे विकेट के लिए जोड़े 110 रन
मुकाबले की बात करें तो 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा। फखर जमान 27 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।
52 के स्कोर पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा। इमाम उल हक 13 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद बाबर और मोहम्मद रिजवान के बीच तीसरे विकेट के लिए 138 गेंदों पर 110 रन की साझेदारी हुई। सीरीज के दूसरे वनडे में बाबर ने 66 गेंदों पर 53 रन बनाए थे।
प्रदर्शन
बाबर ने पिछली 21 पारियों में लगाए 5 शतक
31 मई, 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ लाहौर में वनडे डेब्यू करने वाले बाबर ने अब तक 103 मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान 101 पारियों में उन्होंने 58.45 की औसत और 88.82 की स्ट्राइक रेट से 5,202 रन बनाए हैं। उन्होंने 28 अर्धशतक और 18 शतक लगाए हैं।
पिछली 21 वनडे पारियों में बाबर का प्रदर्शन 158(139), 57(72), 114(83), 105*(115), 103(107), 77(93), 1(3), 74(85), 57(65), 91(125), 66(82), 79(114), 4(13), 49(46), 65(66), 54(62), 107(117), 1(5), 0(3), 53(66), 60(86) रन रहा है।