टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इन टीमों ने बनाए हैं सबसे कम स्कोर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की टीम पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर ऋषभ पंत (20) के बल्ले से निकला। ये घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम का सबसे छोटा स्कोर है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किन टीमों ने सबसे छोटा स्कोर बनाया है।
#1
26 रन
सूची में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड है। साल 1955 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वह सिर्फ 26 रन पर ऑलआउट हो गए थे।
पहली पारी में कीवी टीम ने 200 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 246 रन बनाए।
तीसरी पारी में उतरी न्यूजीलैंड सिर्फ 26 रन बनाकर पवेलियन में थी। 5 बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए। बर्ट सुटक्लिफ ने सबसे ज्यादा 11 रन बनाए थे।
इंग्लैंड ने ये मुकाबला पारी और 20 रन से जीता था।
#2
30 रन
सूची में दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम है। टेस्ट में 2 बार वह 30 रन पर पवेलियन लौटे हैं।
दोनों बार इंग्लैंड के खिलाफ वह ऑलआउट हुए हैं। पहली बार साल 1896 में टीम 30 रन पर ऑलआउट हुई थी। उस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 288 रन से जीत मिली थी।
साल 1924 में दूसरी बार 30 रन पर दक्षिण अफ्रीका ऑलआउट हुई थी। वह मुकाबला इंग्लैंड ने पारी और 18 रन से जीता था।
#3
35 रन
सूची में तीसरे स्थान पर भी दक्षिण अफ्रीका है। 1899 में यह टीम इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 35 रन पर ऑलआउट हुई थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 92 रन ही बना पाई थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 177 रन बनाए थे। इंग्लैंड की दूसरी पारी 330 रन पर खत्म हुई और 246 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 35 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
इंग्लैंड को 210 रन से जीत मिली थी।
#4
36 रन
चौथे स्थान पर 3 टीमें हैं जो 36-36 रन पर ऑलआउट हुई हैं।
दक्षिण अफ्रीका 1932 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। सीरीज के 5वें टेस्ट में वे 36 रन पर ऑलआउट हो गए थे।
साल 1902 में ऑस्ट्रेलिया भी 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। तब टीम इंग्लैंड दौरे पर गई हुई थी।
सूची में भारत का नाम भी शामिल है। टीम 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट में मात्र 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी।