
बॉक्स ऑफिस: 'जाट' की कमाई में गिरावट जारी, सातवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
अभिनेता सनी देओल काफी समय से फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म बीते 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है।
फिल्म देखने के लिए टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है, जिसका असर इसकी कमाई पर भी साफ दिख रहा है।
50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद 'जाट' के कारोबार में गिरावट देखने को मिली है।
कमाई
रणदीप हुड्डा से हो रहा सनी का सामना
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जाट' ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी पहले बुधवार को 4 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 57.50 करोड़ रुपये हो गया है।
'जाट' ने अपनी आधी लागत वसूल कर ली है। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
'जाट' में सनी का सामना रणदीप हुड्डा से हो रहा है। रणदीप फिल्म में विलेन बने हैं। उनकी अदाकारी की भी तारीफ हो रही है।
जाट
OTT पर कहां रिलीज होगी ये फिल्म?
साउथ के जाने-माने निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने 'जाट' का निर्देशन किया है। विनीत कुमार सिंह ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। जरीना वहाब और सैयामी खेर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल भाषा में देख सकते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद 'जाट' नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिल्म का प्रीमियर अगले महीने की शुरुआत तक हो सकता है।