महिला टी-20 विश्व कप 2024: वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
महिलाओं के टी-20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम को 8 रन से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया है।
शारजाह में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 128 रन का स्कोर बनाया।
जवाब में कैरेबियाई टीम पूरे ओवर खलेने के बावजूद 120/8 का स्कोर ही बना सकी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
न्यूजीलैंड से सूजी बेट्स (26) और जॉर्जिया प्लिमर (33) ने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की।
सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। आखिरी ओवरों में ब्रुक हैलीडे (18) और इसाबेला गेज (20*) ने टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में वेस्टइंडीज ने 51 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद भी खराब बल्लेबाजी के चलते वेस्टइंडीज लक्ष्य से दूर रह गई।
डोटिन
डोटिन ने गेंदबाजी में बनाया ये रिकॉर्ड
डोटिन ने अपने 4 ओवर में 22 रन देते हुए 4 विकेट लिए।
अपने इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, वह बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट हॉल (5/5 प्रोविडेंस, 2018) और इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट भी ले चुकी हैं।
इसके साथ ही डोटिन टी-20 विश्व कप में 3 मैचों में, 4 या उससे अधिक विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं।
जानकारी
डोटिन ने बल्लेबाजी में भी खेली उम्दा पारी
गेंदबाजी में कमाल करने वाली डोटिन ने बल्लेबाजी में भी उम्दा खेल दिखाया। उन्होंने 22 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 33 रन की पारी खेली। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
अमेलिया केर
अमेलिया केर ने मौजूदा संस्करण में लिए सर्वाधिक विकेट
न्यूजीलैंड की लेग स्पिनर अमेलिया केर ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
वह मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई है।
उनके नाम अब 5 मैचों में 7.16 की औसत के साथ 12 विकेट हो गए हैं।
उनके बाद दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की नॉनकुलुलेको म्लाबा, ऑस्ट्रेलिया की मेगान शूट और एश्ले गार्डनर ने 10-10 विकेट लिए हैं।
फाइनल
न्यूजीलैंड ने तीसरी बार फाइनल में किया प्रवेश
न्यूजीलैंड ने इतिहास में तीसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इससे पहले कीवी टीम 2009 और 2010 के शुरुआती 2 संस्करणों में उपविजेता रही थी।
अब फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का सामना 20 अक्टूबर को होगा। ऐसे में इस बार नया विजेता देखने को मिलेगा।
बता दें कि अब तक ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने सर्वाधिक 6 बार खिताब जीता है। उनके अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम 1-1 बार विजेता बनी है।