अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट: 3 देशों के खिलाफ कम से कम 10 शतक लगा चुके हैं ये बल्लेबाज
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक और शतक को बल्लेबाज की उपलब्धि के तौर पर देखा जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। वह तीनों प्रारूपों को मिलाकर सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 11 देशों के खिलाफ शतक लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया हुआ है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 देशों के खिलाफ 10 से अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
सचिन तेंदुलकर
बल्लेबाजी के तमाम रिकॉर्ड्स पर कब्जा जमाने वाले तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के विरुद्ध 10 से अधिक शतक लगाए थे। पूर्व भारतीय दिग्गज ने कंगारू टीम के विरुद्ध 20 शतक लगाए, जो कि किसी एक देश के खिलाफ सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड भी है। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के विरुद्ध क्रमशः 12 और 17 शतक लगाए थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 34,357 रन बनाए हैं।
रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सफल कप्तान रहे रिकी पोंटिंग भी 3 देशों के खिलाफ 10 से ज्यादा शतक लगाने का कारनामा कर चुके थे। अपनी कप्तानी में 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप का खिताब जिताने वाले पोंटिंग ने इंग्लैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 10 से अधिक शतक लगाए थे। उन्होंने भारत के खिलाफ 14 शतक लगाए थे। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के विरुद्ध क्रमशः 10 और 13 शतक लगाए थे।
कुमार संगाकारा
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत 28,016 रन बनाने के साथ किया था। उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 63 शतक लगाए थे। इनमें से पाकिस्तान और बांग्लादेश के विरुद्ध उन्होंने 12-12 शतक अपने नाम किए थे। इनके अलावा भारतीय टीम के खिलाफ उन्होंने 11 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 टीमों के खिलाफ शतक लगाने में सफलता हासिल की थी।
विराट कोहली
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों का अम्बार लगा चुके विराट कोहली बल्लेबाजी के हर प्रमुख रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। उन्होंने अपने सबसे ज्यादा शतक ऑस्ट्रेलिया (16) के खिलाफ लगाए हैं। इसके साथ-साथ कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 15 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 शतक लगाए हैं। कोहली अपने बेमिसाल अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 80 शतक लगा चुके हैं। उनसे ज्यादा शतक सिर्फ तेंदुलकर ने ही लगाए हैं।
इस मामले में सबसे आगे निकल सकते हैं कोहली
कोहली ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ कुल 9 शतक लगाए हुए हैं। वह कीवी टीम के खिलाफ एक शतक और लगाते ही, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 देशों के विरुद्ध सैकड़ा जड़ने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।