
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए शाकिब अल हसन, इस खिलाड़ी को मौका
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने घोषणा की है कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की जगह हसन मुराद को शामिल किया गया है।
पहला टेस्ट 21 अक्टूबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में शुरू होगा।
ढाका में राजनीतिक अशांति और विरोध प्रदर्शनों के बीच सुरक्षा चिंताओं के कारण शाकिब की अनुपलब्धता की खबरों के बाद यह फैसला लिया गया है।
ऐसे में आइए पूरी खबर पर एक नजर डाल लेते हैं।
मामला
क्या है पूरा मामला?
शाकिब को पहले टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। ऐसे में उम्मीद थी कि वह अपना विदाई मैच घर पर खेलेंगे। हालांकि, सुरक्षा कारणों से बुधवार को दुबई में न्यूयॉर्क से ढाका की उनकी यात्रा बीच में ही रोक दी गई।
BCB के राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष गाजी अशरफ हुसैन ने कहा कि शाकिब की अनुपलब्धता बहुत बड़ा नुकसान है।
टीम के पास बल्ले और गेंद दोनों से उनके जैसा प्रदर्शन करने वाला कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है।
कौन
कौन है हसन मुराद?
शाकिब की अनुपस्थिति के बाद अब हुसैन को भरोसा है कि मुराद टीम की गेंदबाजी को मजबूत करेंगे।
उन्होंने कहा, "हसन मुराद ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और वह हमारे सिस्टम में रहे हैं। वह हमारी गेंदबाजी को संतुलन प्रदान करेंगे खासकर घरेलू परिस्थितियों में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।"
23 वर्षीय स्पिनर ने 30 प्रथम श्रेणी मैचों में 136 विकेट लिए हैं। पिछले साल एशियाई खेलों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व भी किया था।
टीम
ऐसी है बांग्लादेश की टीम
सीरीज का पहला मुकाबला 21 अक्टूबर से ढाका के शेरे बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में होगा।
दोनों मुकाबले सुबह 9 बजे शुरू होंगे।
पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, हसन मुराद , लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, तस्किन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा।
करियर
कैसा रहा है शाकिब का टेस्ट करियर?
शाकिब ने टेस्ट क्रिकेट में पहला मैच 2007 में भारत के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 71 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 130 पारियों में 37.77 की औसत से 4,609 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 5 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 217 रन रहा है।
गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 71 मैच में 31.72 की औसत से 246 विकेट झटके हैं। उन्होंने 11 बार 4 विकेट हॉल और 19 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।