अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन गेंदबाजों ने दिए हैं 25,000 से अधिक रन
क्रिकेट के खेल में मशहूर कहावत है कि बल्लेबाज मैच जिताते हैं और गेंदबाज टूर्नामेंट। टेस्ट क्रिकेट में तो किसी भी मैच को जीतने के लिए विपक्षी टीम को दोनों पारियों में आउट करना पड़ता है। ऐसे में गेंदबाजों की भूमिका बढ़ जाती है। क्रिकेट में गेंदबाजों को विकेट लेने के बदले में रन भी देने पड़ते हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
मुथैया मुरलीधरन (30,803 रन)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने सर्वाधिक रन भी खर्च किए हैं। इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने 495 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30,803 रन खर्च किए थे। उन्होंने अपने करियर में 63,132 गेंदे की थी। उन्होंने 22.86 की औसत के साथ 1,347 विकेट लिए थे। साल 1992 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले मुरलीधरन ने लगभग 2 दशक तक श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था।
अनिल कुंबले (28,767 रन)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिलहाल चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने खेलों के सभी प्रारूपों को मिलाकर 403 मैचों में 30.09 की औसत के साथ कुल 956 विकेट लिए थे। इस पूर्व लेग स्पिनर ने इन विकेटों को लेने में 28,767 रन खर्च किए थे। कुंबले ने 1990 से लेकर 2008 तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे।
जेम्स एंडरसन (27,040 रन)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। दिलचस्प रूप से उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में किया था। उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर 401 मैच खेले, जिसमें 27.28 की औसत के साथ कुल 991 विकेट चटकाए थे। इस बीच उन्होंने अपनी गेंदबाजी में 27,040 रन भी लुटाए थे।
शेन वॉर्न (25,536 रन)
क्रिकेट के इतिहास में जब-जब सबसे सफल स्पिनर का जिक्र होता है, तब-तब शेन वॉर्न का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है। ऑस्ट्रेलिया के इस महान स्पिन गेंदबाज ने 339 अंतरराष्ट्रीय मैच में 25.51 की औसत के साथ 1,001 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी में 25,536 रन खर्च किए थे। बता दें कि वॉर्न की मार्च 2022 में, 52 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी।