
घरेलू टेस्ट: भारत ने 1990 से कब-कब 10 से कम स्कोर पर 3 विकेट गंवाए?
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की पहली टेस्ट में खराब शुरुआत रही।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कीवी तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारत ने शीर्षक्रम के 3 बल्लेबाज महज 10 रन तक आउट हुए।
इस बीच 1990 के बाद से भारतीय टीम ने घर पर खेलते हुए तीसरी बार 10 या उससे कम स्कोर तक 3 विकेट गंवाए हैं।
आइए उन मैचों के बारे में जानते हैं।
#1
भारत बनाम न्यूजीलैंड (मोहाली टेस्ट, 1999)
साल 1999 में भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट में शर्मनाक शुरुआत रही थी।
उस मुकाबले में मेजबान टीम ने 7 रन के स्कोर तक देवांग गांधी, राहुल द्रविड़ और सदागोप्पन रमेश के रूप में 3 विकेट गंवाए थे।
खराब शुरुआत के बाद भारत की पहली पारी सिर्फ 83 रन पर सिमट गई थी।
हालांकि, दूसरी पारी में द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने शतक लगाए थे और मैच आखिरकार ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
#2
भारत बनाम न्यूजीलैंड (अहमदाबाद टेस्ट, 2010)
साल 2010 में अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट में कीवी टीम के खिलाफ भारत ने अपनी दूसरी पारी में महज 2 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे।
गौतम गंभीर (0), वीरेंद्र सहवाग (1) और द्रविड़ (1) शुरुआती 5 ओवर के भीतर ही पवेलियन लौट गए थे।
शीर्षक्रम के लड़खड़ाने के बाद निचले क्रम में हरभजन सिंह ने शतक (115) लगाया था और मैच को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की थी।
#3
भारत बनाम न्यूजीलैंड (बेंगलुरु टेस्ट, 2024)
इस समय जारी बेंगलुरु टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भारत के लिए खराब साबित हुआ।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (2) पहले विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली और सरफराज खान अपना खाता भी नहीं खोल सके।
भारत ने 9.4 ओवर में ही 10 रन के स्कोर तक अपने ये प्रमुख विकेट खो दिए थे।
न्यूजीलैंड से टिम साउथी, मेट हेनरी और विलियम ओरूके ने 1-1 विकेट लिए।