
वनडे मैच में हुई चौकों-छक्कों की बरसात, लगे 48 छक्के और 70 चौके
क्या है खबर?
टी-20 क्रिकेट के आने के बाद से बल्लेबाजों ने लगभग हर फॉर्मेट को ही फटाफट क्रिकेट बनाना शुरु कर दिया है।
अब वनडे और टेस्ट में भी बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने से नहीं कतराते हैं और यही कारण है कि हमें काफी हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं।
बांग्लादेश में हुए एक सेकेंड डिवीजन के मुकाबले में 818 रन बन गए। एक टीम ने 400 का आंकड़ा पार किया तो दूसरी 400 के काफी करीब पहुंची।
लेखा-जोखा
48 छक्के और 70 चौके के साथ हुआ तगड़ा मुकाबला
नॉर्थ बंगाल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 432 रनों का स्कोर बनाया।
उन्होंने टैलेंट हंट क्रिकेट अकादमी को 386 के स्कोर पर रोकते हुए मुकाबला46 रनों से जीत लिया।
मैच में कुल 48 छक्के और 70 चौके लगे। नॉर्थ बंगाल के बल्लेबाजों ने 27 और टैलेंट ने 21 छक्के लगाए।
50 ओवरों के मुकाबले में कुल 818 रन बने।
अन्य मामला
2017 में एक गेंदबाज ने दे दिए थे एक ही ओवर में 92 रन
लाल्मातिया टीम 2017 में एक मुकाबले में 14 ओवरों में ही 88 के स्कोर पर सिमट गई। विपक्षी टीम एक्सिओम ने केवल चार वैध गेंदों में ही 92 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
दरअसल लाल्मातिया के गेंदबाज ने पहले ओवर में ही 13 वाइड और तीन नो गेंदों फेंकी और यह सभी गेंदें बाउंड्री में तब्दील हुईं।
इस प्रकरण के बाद उस गेंदबाज पर 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था।
कमेंट
शाकिब अल हसन ने कहा था- ज़्यादातर मैचों का रिजल्ट निर्धारित होता है
बांग्लादेश की घरेलू क्रिकेट में मैच-फिक्सिंग के आरोप लगते ही रहते हैं और इस बारे में शाकिब अल हसन ने भी कमेंट किया था।
शाकिब ने कहा था कि ज़्यादातर मैचों के परिणाम पहले से ही फिक्स रहते हैं।
आपको बता दें कि शाकिब पर भी मैच-फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने के बाद ICC को इसकी जानकारी नहीं देने के कारण दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है।
रिकॉर्ड
इंटरनेशनल वनडे में 872 रनों का है रिकॉर्ड
एक इंटरनेशनल वनडे मैच में सबसे ज़्यादा रन बनने का रिकॉर्ड 872 रनों का है। 12 मार्च, 2006 को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में यह रिकॉर्ड बना था।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 434 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 438 रन बनाकर हासिल कर लिया था।
इस मुकाबले में कुल 86 चौके और 26 छक्के लगे थे।