अंडर-19 विश्व कप: क्या सच में श्रीलंका के इस गेंदबाज ने फेंकी 175kmph की गेंद?
अंडर-19 विश्व कप में बीते रविवार को भारत और श्रीलंका की अंडर-19 टीमों के बीच भिड़ंत हुई जिसमें भारत ने 90 रनों से जीत हासिल की। भले ही भारत ने मैच जीत लिया, लेकिन श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथीराना ने चौथे ओवर में एक ऐसी गेंद फेंकी जिससे वह सुर्खियों में आ गए। पथीराना ने 175kmph की रफ्तार से एक गेंद फेंकी थी इस बात को लेकर खबरें चल रहीं हैं, लेकिन हम आपको इसकी सच्चाई बता रहे हैं।
यहां देखिए "175kmph" की बॉल
पथीराना ने नहीं फेंकी थी इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज गेंद
पथीराना ने भारत की पारी के चौथे ओवर में ओपनर यशस्वी जयसवाल को एक गेंद फेंकी जिसकी रफ्तार 175 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही थी। हालांकि, उनकी गेंद की रफ्तार इतनी नहीं थी और तकनीकी खराबी के कारण यह स्पीड देखने को मिली। अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम है जिन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3kmph की रफ्तार वाली गेंद फेंकी थी।
दो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी हैं इस लिस्ट में शामिल
ऑस्ट्रेलिया के शॉन टैट ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ और ब्रेट ली ने 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161.1kmph रफ्तार वाली गेंदें फेंकी थीं। ये दोनों अख्तर के रिकॉर्ड से थोड़ा पीछे ही हैं।
IPL 2013 में इसी प्रकार मोर्कल बने थे दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज
2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भी तकनीकी खराबी के कारण दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज बने थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के क्रिस गेल को फेंकी मोर्कल की उस गेंद की स्पीड 173.9kmph दिखाई गई थी। हालांकि, बाद में पता चला था कि मोर्कल की गेंद 140kmph के करीब थी और मशीन ने स्पीड को गलत ट्रैक किया था।
सात रन देकर छह विकेट लेकर चर्चा में आए थे पथीराना
पथीराना ने सितंबर 2019 में ही सुर्खियां बटोर ली थीं जब उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। उन्होंने ट्रिनिटी के लिए अपने डेब्यू मुकाबले में ही मात्र सात रन खर्च करते हुए छह विकेट हासिल किए थे। उनकी खतरनाक गेंदबाजी के साथ उनके एक्शन ने भी उन्हें तेजी के साथ चर्चा में लाने का काम किया था। पथीराना का एक्शन उनके हमवतन लसिथ मलिंगा से काफी मिलता है।
भारत ने इस प्रकार दी थी श्रीलंका अंडर-19 को मात
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की अंडर-19 टीम ने 297/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (59), प्रियम गर्ग (56) और ध्रुव जुरैल (52) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। श्रीलंका के लिए कप्तान निपुन धनंजया (50) ने अर्धशतक लगाया, लेकिन उनकी टीम 207 के स्कोर पर सिमट गई। भारत के लिए आकाश सिंह, सिद्धेश वीर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट हासिल किए।