Page Loader
विंबलडन 2021: जोकोविच ने फुस्कोविक्स को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
जोकोविच ने विंबलडन 2021 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है

विंबलडन 2021: जोकोविच ने फुस्कोविक्स को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Jul 07, 2021
09:25 pm

क्या है खबर?

19 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन और पुरुष टेनिस के नंबर एक नोवाक जोकोविच ने बुधवार को विंबलडन 2021 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। जोकोविच ने सेंटर कोर्ट में मार्टन फुस्कोविक्स को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से हरा दिया। इस साल ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुके वाले सर्बियाई दिग्गज की नजरें अब ग्रैंड स्लैम की हैट्रिक पूरी करने पर होगी। मैच पर नजर डालते हैं।

क्या आप जानते हैं?

2021 में जोकोविच ने लगातार 19 ग्रैंड स्लैम मैच जीत लिए हैं

इस साल हुए सभी ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में जोकोविच अजेय बने हुए हैं। 2021 में जोकोविच ने ग्रैंड स्लैम के सभी 19 मैच जीत लिए हैं। वहीं उन्होंने इस साल विंबलडन में लगातार 15 सेट में जीत हासिल की है।

लेखा-जोखा

जोकोविच ने ऐसे जीता मुकाबला

जोकोविच ने दमदार शुरुआत करते हुए कुछ ही देर में 2-0 की बढ़त बना ली। उन्होंने फुस्कोविक्स की सर्विस शुरुआत में ही ब्रेक की और पहला सेट आसानी से जीत लिया। दूसरे सेट में फुस्कोविक्स ने अच्छी सर्विस की लेकिन जोकोविच की चुनौती को पार नहीं कर सके। वहीं तीसरे सेट में जोकोविच ने अपना दबदबा बरकरार रखा और विपक्षी खिलाड़ी के लिए वापसी का कोई रास्ता नहीं छोड़ा।

हेड-टू-हेड

जोकोविच ने तीसरी बार फुस्कोविक्स को हराया

पांच बार के विंबलडन चैंपियन जोकोविच ने हंगरी के फुस्कोविक्स (3-0) के खिलाफ अपने करियर के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को और मजबूत कर लिया है। उन्होंने फुस्कोविक्स को अपने करियर में लगातार तीसरी बार हराया है। इससे पहले जोकोविच ने 2018 में हुए यूएस ओपन में फुस्कोविक्स पर जीत दर्ज की थी। वहीं जोकोविच ने 2019 में हुए कतर ओपन में पहली पर फुस्कोविक्स को हराया था।

विंबलडन

जोकोविच ने विंबलडन में जीता अपना 77वां मैच

जोकोविच का विंबलडन में जीत-हार का रिकॉर्ड 77-10 का हो गया है। वह छह बार विंबलडन के फाइनल में पहुचें हैं, जिसमें से सिर्फ 2013 में उन्हें एंडी मरे के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा वह विंबलडन में तीन सेमीफाइनल और दो क्वार्टर फाइनल में भी पहुंच चुके हैं। यह पहला मौका हो सकता है जब जोकोविच लगातार तीन विंबलडन जीत दर्ज कर सके। बता दें पिछले साल कोरोना के कारण विंबलडन नहीं खेला जा सका था।