ICC वनडे रैंकिंग: करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे पायदान पर पहुंचे क्रिस वोक्स, बोल्ट शीर्ष पर बरकरार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स को फायदा पंहुचा है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में घातक गेंदबाजी करने वाले वोक्स अपने करियर के सर्वोच्च तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं वोक्स ऑलराउंडर्स की सूचि में भी हमवतन बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ते हुए तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। आइए एक नजर डालते हैं रैंकिंग्स पर।
श्रीलंका के खिलाफ ऐसा रहा वोक्स का प्रदर्शन
वोक्स के अब 711 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दो मैचों में कुल छह विकेट हासिल किए थे। पहले वनडे में वोक्स ने अपने 10 ओवर्स के कोटे में 18 रन देकर चार विकेट लिए थे। वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने दो विकेट चटकाए थे। पहले मुकाबले के दौरान वोक्स ने अपने वनडे करियर के 150 विकेट भी पूरे किए थे।
इन इंग्लिश खिलाड़ियों को हुआ फायदा
इंग्लैंड के अन्य तेज गेंदबाज डेविड विली और टॉम कर्रन को भी पुरुषों की गेंदबाजी रैंकिंग में फायदा पंहुचा है। सीरीज में नौ विकेट लेने वाले विली को 13 स्थानों का फायदा पंहुचा है और वह 37वें पायदान पर पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ टॉम कर्रन 20 स्थान के फायदे के साथ 68वें पायदान पर पहुंच गए हैं। सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले रूट दो स्थानों के फायदे के साथ 13वें पायदान पर आ गए हैं।
बोल्ट शीर्ष पर हैं बरकरार
टॉप-10 में जसप्रीत बुमराह इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। 690 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ बुमराह छठे स्थान पर हैं। ट्रेंट बोल्ट 737 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। बोल्ट के अलावा मैट हेनरी टॉप-10 में शामिल अन्य कीवी गेंदबाज हैं। वह 691 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पांचवे पायदान पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के दो-दो गेंदबाज टॉप-10 में शामिल हैं।
ICC टी-20 रैंकिंग: बल्लेबाजों में राहुल और मैक्सवेल को पंहुचा फायदा
भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 रैंकिंग में पांचवे पायदान पर बरकरार हैं। छठे पायदान पर मौजूद केएल राहुल टॉप-10 में शामिल अन्य भारतीय हैं। 743 रेटिंग अंको के साथ राहुल को एक स्थान का फायदा पंहुचा है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक स्थान की छलांग से सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। कोई भी भारतीय खिलाड़ी टी-20 रैंकिंग की गेंदबाजों और ऑलराउंडर की टॉप-10 सूची में शामिल नहीं है।