फ्रेंच ओपन 2021: सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच, नडाल से होगा मुकाबला
विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने मैटियो बेरेट्टिनी को हराते हुए फ्रेंच ओपन 2021 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बरेट्टिनी को संभलने का मौका नहीं दिया। जोकोविच ने 6-3, 6-2, 6-7, 7-5 के अंतर से मैच अपने नाम किया और अब उनका सामना सेमीफाइनल में 13 बार के चैंपियन राफेल नडाल से होगा। रोजर फेडरर के टूर्नामेंट से हटने के कारण बरेट्टिनी ने क्वार्टफाइनल में जगह बनाई थी।
10वीं बार फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच
जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में अपने जीत-हार के रिकॉर्ड को 79-15 कर लिया है। वह अब तक 308 ग्रैंड स्लैम मैच जीत चुके हैं। यह 10वां मौका है जब जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इसके अलावा यह 40वां मौका है जब उन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। फैंस के बाहर जाने से मना करने के कारण मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था।
जारी है जोकोविच का विजयी क्रम
हाल ही में बेलग्रेड ओपन जीतने वाले जोकोविच ने अपने अजेय क्रम को नौ मैचों का कर लिया है। 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद से जोकोविच ने पांच टूर्नामेंट्स में नौ मैच खेले हैं। उनका जीत-हार 16-3 का है। जोकोविच और बरेट्टिनी करियर में दूसरी बार एक-दूसरे के आमने-सामने आए थे। इससे पहले जोकोविच ने 2019 ATP फाइनल्स में बरेट्टिनी को हराया था। अब उनके पास बरेट्टिनी के खिलाफ 2-0 की बढ़त है।
इस तरह जोकोविच ने जीता अपना मैच
जोकोविच ने शुरुआत में ही 4-1 की बढ़त लेकर बरेट्टिनी को संभलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने पहले सेट में 6-3 की जीत हासिल की। दूसरे सेट में सर्व की ताकत ने उन्हें अपने विपक्षी पर हावी रखा। डबल ब्रेक के बाद उन्होंने दूसरा सेट 6-2 से अपने नाम किया। जोकोविच का डिफेंस काफी शानदार रहा। बरेट्टिनी ने अच्छी फाइट दिखाई और टाई-ब्रेकर के माध्यम से तीसरा सेट अपने नाम किया। जोकोविच को चौथे सेट में जीत मिली।
सेमीफाइनल में नडाल से भिड़ेंगे जोकोविच
राफेल नडाल ने अर्जेंटीना के डिएगो स्वार्ट्जमान के खिलाफ कड़े मुकाबले में जीत हासिल करते हुए फ्रेंच ओपन 2021 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दो घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में नडाल की कड़ी परीक्षा ली गई, लेकिन उन्होंने 6-3, 4-6, 6-4, 6-0 के अंतर से मैच जीत लिया। गौरतलब है कि सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद से नडाल ने एक भी बार खिताब जीतने का मौका नहीं गंवाया है।