विश्व कप 2019: 5 सबसे युवा खिलाड़ियो के प्रदर्शन पर एक नजर
क्या है खबर?
विश्व कप 2019 अपनी समाप्ति पर पहुंच चुका है और आज इंग्लैंड तथा न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है।
इस विश्व कप में हमने कई खिलाड़ियों को अपना विश्व कप डेब्यू करते हुए देखा और उनका प्रदर्शन भी पहले विश्व कप में अच्छा रहा।
कुछ बेहद कम उम्र के खिलाडियों ने इस विश्व कप में अपनी छाप छोड़ी है। एक नजर विश्व कप 2019 के 5 सबसे युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर।
18 साल
मुजीब ने किया अफगानिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन
इसी साल मार्च में 18 साल के होने वाले मुजीब उर रहमान ने अफगानिस्तान के लिए विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था।
शुरुआत में कुछ खराब प्रदर्शन के कारण मुजीब को 2 मैचों के लिए बाहर किया गया था, लेकिन उन्होंने 7 मैचों में 7 विकेट झटके।
बांग्लादेश के खिलाफ मुजीब ने 10 ओवर में मात्र 39 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 10 ओवर में 34 रन खर्च किए थे।
21 साल
शानदार रहा पंत के लिए पहला विश्व कप
विश्व कप के लिए रिषभ पंत को भारतीय टीम में नहीं चुना गया था और इसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किए थे।
हालांकि, शिखर धवन के चोटिल होने के कारण पंत को विश्व कप टीम में शामिल होने का मौका मिला।
विश्व कप में खेले 4 मैचों में पंत ने 116 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 29 और स्ट्राइक रेट 90 का रहा।
पंत ने काफी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की।
21 साल
फर्नांडो ने दिखाया अपना दम
श्रीलंका ने युवा अविश्का फर्नांडो को विश्व कप टीम में चुना था। फर्नांडो ने 3 साल पहले ही 18 की उम्र में श्रीलंका के लिए अपना वनडे डेब्यू कर लिया था।
विश्व कप के अपने पहले मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रनों की तेज पारी खेली तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 103 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली।
केवल 4 मैचों में ही फर्नांडो ने 203 रन बनाए थे।
22 साल
वेस्टइंडीज के लिए शानदार रहे थे हेटमायर
विश्व कप में आने से पहले हेटमायर ने IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था।
हालांकि, विश्व कप में हेटमायर ने कुछ अच्छी पारियां खेली और वह विंडीज टीम के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
विश्व कप की 8 पारियों में हेटमायर ने 37 की औसत के साथ 257 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे।
24 साल
इंग्लैंड की उम्मीदों पर खरे उतरे आर्चर
विश्व कप शुरु होने से पहले इस बात की चर्चा काफी ज़्यादा थी कि क्या इंग्लैंड अपनी विश्व कप टीम में जोफ्रा आर्चर को जगह देगा या नहीं।
प्रांरभिक टीम में आर्चर को नहीं शामिल करने वाली इंग्लैंड ने फाइनल टीम में आर्चर को जगह दी।
आर्चर ने इस उम्मीद पर खरा उतरते हुए फाइनल मुकाबले से पहले 11 मैचों में 19 विकेट चटका दिए और एक विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बने।