
आकाश चोपड़ा का शाहिद अफरीदी को पिछले दशक का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर कहना कितना सही? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा ने हाल ही में पिछले दशक के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चुनाव किया था।
आकाश ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पिछले दशक का सर्वश्रेष्ठ टी-20 ऑलराउंडर चुना था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर आकाश की आलोचना शुरु हो गई थी।
हालांकि, आकाश ने आलोचना करने वाले को अपने अंदाज़ में जवाब भी दिया।
आइये जानें कि आकाश ने अफरीदी को क्यों बताया पिछले दशक का सर्वश्रेष्ठ टी-20 ऑलराउंडर।
पिछले दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
आकाश चोपड़ा ने इन खिलाड़ियों का किया था चुनाव
आकाश चोपड़ा ने शाहिद अफरीदी को पिछले दशक का सर्वश्रेष्ठ टी-20 ऑलराउंडर बताने के अलावा भारतीय कप्तान विराट को बेस्ट बल्लेबाज़, इंग्लैंड के जोस बटलर को बेस्ट विकेटकीपर और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ बताया था।
साथ ही आकाश ने फैंस से उनका जवाब भी पूछा था। इसके बाद एक फैन ने आकाश से सवाल किया कि 'हमें बताए कि आपने शाहिद अफरीदी को सर्वश्रेष्ठ टी-20 ऑलराउंडर क्यों चुना। पाकिस्तानी प्रशंसकों को प्रभावित करने के लिए?'
बयान
आकाश चोपड़ा ने इस तरह दिया जवाब
आकाश चोपड़ा ने आलोचक (फैन) को जवाब देते हुए ट्वीटर पर लिखा, "आपने स्पष्ट रूप से 2010 के दशक के उनके टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड पर नज़र नहीं डाली है। आप अपने आप पर एक एहसान करो और चेक करो। मुझे बाद में शुक्रिया कहना।"
आंकड़े
जानें क्या कहते हैं पिछले दशक के शाहिद अफरीदी के टी-20 आंकड़े
अफरीदी ने पिछले दशक यानी 01 जनवरी, 2010 से 31 दिसंबर, 2019 के बीच 73 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हालांकि, अफरीदी ने 2016 टी-20 विश्व कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
पिछले दशक में अफरीदी के प्रदर्शन की बात करें तो अफरीदी ने 73 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 67 पारियों में 151.59 के स्ट्राइक रेट से 949 रन बनाए।
वहीं, गेंदबाज़ी में अफरीदी ने पिछले दशक में 6.96 की इकॉनमी से 61 विकेट भी लिए।
करियर
शाहिद अफरीदी का टी-20 इंटरनेशनल करियर
2006 में पाकिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले 39 वर्षीय अफरीदी लेग स्पिन गेंदबाज़ी के साथ-साथ आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे।
अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 99 टी-20 मैचों में 150.00 के स्ट्राइक रेट से 1,416 रन और 98 विकेट अपने नाम किए हैं।
अगर अफरीदी के टी-20 करियर की बात करें, तो उन्होंने 309 मैचों में 153.90 के स्ट्राइक रेट से 4,214 रन और 335 विकेट अपने नाम किए हैं।
रिकॉर्ड्स
शाहिद अफरीदी के टी-20 इंटरनेशनल के कुछ बड़े रिकॉर्ड्स
इस फॉर्मेट में अफरीदी विश्व के दूसरे सबसे ज्यादा (98) विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा (40) विकेट लेने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के ही नाम है।
टी-20 इंटरनेशनल में अफरीदी पाकिस्तान के सबसे ज्यादा (73) छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं।
इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा (11) 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाले अफरीदी विश्व के तीसरे खिलाड़ी हैं।
अफरीदी संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज़ हैं।
रिकॉर्ड
शाहिद अफरीदी के कुछ और टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड
टी-20 इंटरनेशनल में 1,400 से ज्यादा रन और 90 से ज्यादा विकेट लेने वाले शाहिद अफरीदी विश्व के इकलौते पुरुष ऑलराउंडर हैं। अफरीदी के इस रिकॉर्ड का टूटना मुश्किल ही नहीं लगभग नामुमकिन है।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड भी शाहिद अफरीदी के ही नाम है। अफरीदी ने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 2,168 गेंदें फेंकी हैं।
2009 के कैलेंडर ईयर में सिर्फ 11 मैचों में अफरीदी ने सबसे ज्यादा (18) विकेट लिए थे।