
टी-20 विश्व कप 2020: टूर्नामेंट खेलने के लिए इन टीमों ने किया है क्वालीफाई
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में कुल 16 टीमें खेलने वाली हैं।
मेज़बान टीम ऑस्ट्रेलिया के अलावा नौ और टीमों ने रैंकिंग के आधार पर टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
अन्य छह जगहों के लिए टीमों का निर्धारण टी-20 विश्व कप के क्वालीफायर मैचों के आधार पर हुआ है।
जानें किन-किन टीमों ने किया है टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई।
ग्रुप स्टेज
क्वालीफाइड टीमें, ग्रुप स्टेज और सुपर-12
टॉप-8 रैंकिंग वाली टीमें सीधे टूर्नामेंट के सुपर-12 स्टेज में पहुंच गई हैं तो वहीं श्रीलंका और बांग्लादेश इसके लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है।
क्वालीफायर्स मुकाबले खेलकर टी-20 विश्व कप में पहुंचने वाली पापुआ न्यू गिनी, आयरलैंड, ओमान, नामीबिया, नीदरलैैंड और स्कॉटलैंड की टीमें ग्रुप स्टेज में खेलेंगी।
श्रीलंका और बांग्लादेश भी अगले साल होने वाले टी-20 विश्व के ग्रुप स्टेज में खेलेंगी।
आयरलैंड
आयरलैंड ने किया एक और विश्व कप के लिए क्वालीफाई
ग्रुप B से आयरलैंड ने सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया।
क्वालीफायर मुकाबलों में अपने ग्रुप में उन्होंने चार मैच जीते तो वहीं दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
विश्व टी-20 रैंकिंग में वे फिलहाल 15वीं रैंक पर हैं। आयरलैंड ने अब तक 50 ओवर के विश्व कप में 2007, 2011 और 2015 में क्वालीफाई किया है।
2009 से लेकर 2016 तक उन्होंने टी-20 विश्व कप के हर संस्करण के लिए क्वालीफाई किया है।
जानकारी
पहली बार विश्व कप खेलेगी पापुआ न्यू गिनी
पापुआ न्यू गिनी ने ग्रुप A में छह में से पांच मुकाबले जीते और पहली बार किसी विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। फिलहाल पापुआ टी-20 रैंकिंग में 17वें स्थान पर है।
अन्य टीमें
नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और ओमान भी टी-20 विश्व कप में पहुंचे
सेमीफाइनल प्ले-ऑफ के दौरान UAE को आठ विकेट से हराते हुए नीदरलैंड ने भी टी-20 विश्व कप के लिए नीदरलैंड का टिकट कटा लिया।
उन्होंने इससे पहले चार बार 50 ओवर के विश्व कप और तीन बार टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है।
डच टीम को ज्वाइन करने वाली टीमें स्कॉटलैंड और ओमान हैं। ये दोनों टीमें 2019 टी-20 विश्व कप के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में खेलेंगी।
जानकारी
पहली बार टी-20 विश्व कप खेलेगी नामीबिया
सेमीफाइनल प्ले-ऑफ में ओमान को हराकर नामीबिया पहली बार टी-20 विश्व कप में खेलने के लिए तैयार है। 54 रनों की जीत के साथ ही नामीबिया ने इतिहास बना लिया है। क्वालीफायर के सेमीफाइनल में अब उनका सामना पापुआ न्यू गिनी से होगा।